पीडीए की आवास योजनाओं में अब फ्लैटों के लिए करें आवेदन
Prayagraj News - प्रयागराज विकास प्राधिकरण (पीडीए) की विभिन्न आवास योजनाओं में 752 रिक्त फ्लैटों के लिए सोमवार से आवेदन किया जा सकता है। आवंटन लॉटरी के माध्यम से होगा। आवेदन की अंतिम तिथि 25 जुलाई है। इच्छुक लोग पीडीए...
प्रयागराज। प्रयागराज विकास प्राधिकरण (पीडीए) की विभिन्न आवास योजनाओं में रिक्त फ्लैटों के लिए सोमवार से आवेदन किया जा सकता है। पीडीए ने अपनी वेबसाइट पर अलग-अलग आकार के 752 रिक्त फ्लैटों की सूची जारी की है। आवेदन के बाद आवंटन लॉटरी के जरिए होगा। 25 जुलाई तक फ्लैटों के लिए आवेदन किया जा सकता है। पीडीए की वेबसाइट पर जारी की गई रिक्त फ्लैटों की सूची के अनुसार जाह्नवी अपार्टमेंट में सहज के 32, जाह्नवी अपार्टमेंट में अलग-अलग आकार के 174, जागृति विहार कालिंदीपुरम में 216, मौसम विहार में 125, यमुना विहार 158, मानस विहार 19, आजाद अपार्टमेंट नैनी दो, वसुधा विहार 10, सुगम विहार कालिंदीपुरम दो, मंगल विहार कालिंदीपुपरम सात, सरस विहार झूंसी छह, डिवाइन अपार्टमेंट झूंसी चार और अलकनंदा अपार्टमेंमट में तीन फ्लैट हैं।
फ्लैट खरीदने के इच्छुक लोग pdaprayagraj.org पर रिक्त आवासों का ब्योरा देख सकते हैं और janhit.upda.in & www.pdaprayagraj.org पर आवेदन कर सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।