Dr Ambedkar Service Camp Held in 9 Panchayats Amid Ongoing Revenue Employees Strike नौ पंचायत में अम्बेडकर समग्र सेवा शिविर का किया गया आयोजन, Banka Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBanka NewsDr Ambedkar Service Camp Held in 9 Panchayats Amid Ongoing Revenue Employees Strike

नौ पंचायत में अम्बेडकर समग्र सेवा शिविर का किया गया आयोजन

धोरैया(बांका)संवाद सूत्र धोरैया(बांका)संवाद सूत्र डॉक्टर अंबेडकर समग्र सेवा शिविर का आयोजन शनिवार को प्रखंड के 9 पंचायत में किया गया। इनमें प्रखंड

Newswrap हिन्दुस्तान, बांकाSun, 18 May 2025 05:27 AM
share Share
Follow Us on
नौ पंचायत में अम्बेडकर समग्र सेवा शिविर का किया गया आयोजन

धोरैया(बांका)संवाद सूत्र डॉक्टर अंबेडकर समग्र सेवा शिविर का आयोजन शनिवार को प्रखंड के 9 पंचायत में किया गया। इनमें प्रखंड के बटसार, मकैता बबूरा, काठबनगांव बीरबलपुर, गचिया बसबिट्टा, सिज्झत बलियास, करहरिया, ताहिरपुर गौरा, कुर्मा तथा घसिया में शिविर का आयोजन किया गया। आयोजित सेवा शिविर का अधिसूचित बीडीओ अरविंद कुमार ने भी जायजा लिया।बीडीओ ने बताया कि उनके द्वारा बटसार, ताहीरपुर गौरा तथा कुर्मा में आयोजित शिविर का जायजा लिया गया।इस दौरान दो जगह कुर्मा कि शिविर प्रभारी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी आभा आनंद तथा घसिया कि शिविर प्रभारी सीडीपीओ रश्मि रमण अनुपस्थित पाई गई। बीडीओ ने बताया कि इन दोनों से स्पष्टीकरण पूछते हुए इसकी सूचना जिलाधिकारी बांका को भेजी जा रही है।बीडीओ

ने बताया कि सेवा शिविर में जन्म प्रमाण पत्र, आवास सर्वेक्षण ,राशन कार्ड निर्माण ,बासगीत पर्चा से संबंधित आवेदन लिया गया। बताया गया कि करीब 350 बासगीत पर्चा के आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से तीन आवेदनों का मौके पर ही निष्पादन कर दिया गया। बीडीओ ने बताया कि करीब 64 प्रतिशत आवेदनों का निष्पादन किया गया। राजस्व कर्मचारियों का अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी, कार्य प्रभावित। रजौन(बांका)। निज संवाददाता पंचायत सचिव का हड़ताल तो सरकार से कथित समझौता के बाद समाप्त हो गया है ,और पंचायतों सहित प्रखंड का विकास कार्य पटरी पर आने लगा है, लेकिन राजस्व कर्मचारियो का हड़ताल अभी भी जारी है, जिससे अंचल व राजस्व के कार्यों पर इसका प्रतिकूल असर पड़ रहा है। आमलोगों की परेशानी बढ़ गयी है। राजस्व कर्मचारी के हड़ताल पर जाने से भूमि संबंधी मामलों का काम ठहर सा गया है। लोग काफी परेशान हैं। राजस्व कर्मचारी संघ के जुड़े राजस्व कर्मचारियों ने बताया कि कर्मचारियों की प्रमुख मांगों में गृह जिला में पदस्थापन, 2800 ग्रेड पे और 17 सूत्रीय लंबित मांगों पर शीघ्र कार्रवाई शामिल है। उन्होंने बताया कि मार्च में भी 11 दिनों तक धरना प्रदर्शन किया गया था, जिसके बाद विभाग ने लिखित रूप से मांगों पर जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया था। लेकिन दो माह बीतने के बावजूद कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। राजस्व कर्मचारियों की हड़ताल से प्रशासनिक कार्य प्रभावित हो गए हैं। खासकर फॉर्मर रजिस्ट्री कार्य पूरी तरह प्रभावित हो गई है ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।