हल्की बारिश में जलजमाव से लोगों में आक्रोश
मैनाटांड़-इनरवा मुख्य पथ में पुराना अस्पताल चौक के पास हल्की बारिश में जलजमाव हो रहा है। दुकानदारों ने सड़क पर मिट्टी भरकर ऊंचा किया है जिससे पानी की निकासी नहीं हो पा रही है। महिला राहगीरों और स्कूली...

मैनाटांड़। मैनाटांड़-इनरवा मुख्य पथ में पुराना अस्पताल चौक के पास सड़क पर हल्की बारिश में ही जलजमाव हो रहा है। बताते चले कि सड़क पर हुए गड्ढे के पास दोनों तरफ दुकानदारों ने अपने सामने मिट्टी भरकर ऊंचा कर लिया है। सड़क पर भी घर का पानी गिराया जा रहा है।सड़क पर पानी लगने से सड़क जर्जर हो गया है। सड़क के पर लगे पानी की निकासी नहीं हो पा रही है। पानी के निकासी को दुकानदारों ने बंद कर दिया है। खासकर महिला राहगीरों और स्कूली छात्र-छात्राओं को काफी परेशानी हो रही हैं। वहीं सड़क में बने गड्ढे में अनजान राहगीर गिरकर चोटिल भी हो रहे हैं।
लोगों ने प्रखंड जिला प्रशासन और पथ निर्माण से हस्तक्षेप कर जल जमाव की निकासी की मांग की है। वहीं बीडीओ दीपक राम ने बताया कि जलजमाव की समस्या को दूर किया जायेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।