कड़ी धूप में खुले आसमां तले समय काट रहे अग्निपीड़ित
चौतरवा के बसवरिया पंचायत के पड़री गांव में आग लगने से दर्जनों परिवार बेघर हो गए हैं। सभी पीड़ित खुले आसमान के नीचे प्लास्टिक तान कर गुजर बसर कर रहे हैं। आग में घर, सामान और शादी की तैयारी की सामग्री...

चौतरवा,एसं।बसवरिया पंचायत के पड़री गांव में हुई अगलगी की घटना में सब कुछ गंवा चुके दर्जनों अग्नि पीड़ित परिवार खुले आसमान के नीचे प्लास्टिक तान गुजर बसर करने को विवश है। कड़ाके की धूप में प्लास्टिक के सहारे रहने की विवशता है। सभी पीड़ितों का आशियाना सहित सभी सामान उनके आंखों के सामने ही शुक्रवार के अपराहन में जल गया। वही पंचायत के मुखिया रौशन तिवारी,सरपंच चंदन यादव, विधायक राम सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधि सहित समाजसेवी व नेता उक्त स्थल पर पहुंच कर लोगों का हाल जानने के साथ साथ खाद्य सामग्री भी पहुंचाने का कार्य किया। इस भयंकर अगलगी में घर दरवाजे पर रखे अन्न रसद सहित सब कुछ जल गया है।
कई घरों में शादी के बारात आनी व जानी थी जिसके लिए खरीदे गए दूल्हा दुलहिन का शादी का जोड़ा सहित विवाह की तैयारी की अन्य सामग्री भी जलकर बर्बाद हो गयी है।जिससे लोग पूरी तरह बिबश हो गये है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।