नौकरी पेशा वाले को शिक्षा देता है इग्नू : उपनिदेशक
बेतिया में एमजेके कॉलेज के अंतर्राष्ट्रीय स्तर के इग्नू अध्ययन केंद्र का सत्रारंभ कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि डॉ. आकाश अवस्थी ने इग्नू को शिक्षा का सरल माध्यम बताया। प्राचार्य प्रो.डॉ...
बेतिया । एमजेके कॉलेज के अंतर्राष्ट्रीय स्तर का खुला विश्वविद्यालय इग्नू के अध्ययन केंद्र के सत्रारंभ कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इसकी अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.डॉ आर.के.चौधरी द्वारा की गयी। मुख्य अतिथि के रुप में दरभंगा इग्नू अध्ययन केंद्र के उप निदेशक डॉ. आकाश अवस्थी ने कहा कि आज भी खुला विवि के रुप में इग्नू शिक्षा प्राप्तकरने का सरल माध्यम बना हुआ है। नामांकित छात्रों को संबोधित करते हुए प्राचार्य ने कहा कि नामांकित छात्र कभी भी ये न समझें कि इसके द्वारा दिये गये प्रमाण-पत्र किसी भी नियमित विश्वविद्यालय से कम नहीं है। इसलिए इसे गंभीरता से लेते हुए इसके स्टडी मेटेरियल का खुल अध्ययन करें।
अध्ययन केंद्र के समन्वयक डाॅ.योगेन्द्र सम्यक ने कहा कि इस अध्ययन केंद्र पर आ कर एसाईन्मेंट कैसे लिखना है जिससे अधिक से अधिक अंक प्राप्त किया जा सके। सहायक समन्वयक डॉ .विनोद कुमार और डॉ .राजेश कुमार चंदेल ने कहा कि इस अध्ययन केन्द्र पर अध्ययन से संबंधित सभी प्रकार की सहायता छात्रों को प्राप्त होगी। साथ हीं हमेशा की तरह परीक्षा कदाचार मुक्त होती है, इसलिए आप गंभीरता से अध्ययन सामग्री को पढने का काम करें। इस मौके पर बड़ी संख्या में इग्नू में नव नामांकित छात्र-छात्रा उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।