Bihar Assembly Elections 2025 Election Commissioner Emphasizes Voter Registration and Youth Engagement चंपारण में वोट प्रतिशत अच्छा और बढ़ाएं, Bagaha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBagaha NewsBihar Assembly Elections 2025 Election Commissioner Emphasizes Voter Registration and Youth Engagement

चंपारण में वोट प्रतिशत अच्छा और बढ़ाएं

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारी के लिए चुनाव आयुक्त डाॅ. विवेक जोशी और मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनोद गुंजियाल पटना पहुंचे। उन्होंने बीएलओ को घर-घर जाकर युवाओं के नाम जोड़ने और मृत लोगों के नाम...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाSat, 17 May 2025 11:25 PM
share Share
Follow Us on
चंपारण में वोट प्रतिशत अच्छा और बढ़ाएं

बेतिया, हमारे संवाददाता। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारी को परखने के लिए चुनाव आयुक्त डाॅ. विवेक जोशी व मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनोद गुंजियाल शनिवार को पटना पहुंचे। कलेक्ट्रेट में आयोजित समीक्षा बैठक में चुनाव आयुक्त ने कहा कि बीएलओ चुनाव प्रक्रिया की महत्वपूर्ण कड़ी हैं। वे घर-घर जाएं और युवाओं के नाम जोड़ने के साथ मरे हुए लोगों के नाम विलोपित करें। पश्चिम चम्पारण जिले का मतदान प्रतिशत ठीक है, लेकिन इसे और बेहतर किये जाने की जरूरत है। ध्यान रखें कि एक ही बूथ पर परिवार के सभी सदस्यों के नाम हों। अलग-अलग बूथों पर परिवार के सदस्यों के नाम होने पर वोट प्रतिशत नहीं बढ़ेगा।

बूथ के बाहर विशेषकर शहरी क्षेत्रों में मतदाताओं के मोबाइल रखने की व्यवस्था करें। इससे पूर्व डीआईजी हरकिशोर राय, बेतिया एसपी डॉ. शौर्य सुमन व बगहा एसपी सुशांत कुमार सरोज की उपस्थिति में उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इसके बाद डीएम दिनेश कुमार राय के साथ सभी नौ विस क्षेत्र से आए 27 बीएलओ समेत जिलास्तरीय अधिकारियों के साथ उन्होंने बैइक की। पीपीटी के माध्यम से डीएम, डीआईजी व दोनों एसपी ने चुनाव आयुक्त को तैयारी की जानकारी दी। चुनाव आयुक्त ने कहा कि मृत व्यक्तियों का नाम वोटर लिस्ट से विलोपित करने के लिए बीएलओ को रजिस्टार से मैपिंग करें। 18-19 आयु वर्ग के मतदाता पर विशेष फोकस करें। नौजवानों के नाम मतदाता सूची में अनिवार्य रूप से जोड़ें। इसके लिए शिक्षण संस्थानों में रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था करें। वोटर रजिस्ट्रेशन के लिए क्यूआर कोड बनाकर सभी सार्वजनिक जगहों पर लगाएं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।