बिहार के गोपालगंज के रहने वाले थे बाबा सिद्दीकी, दादा मुंबई जाकर बस गए थे
बाबा सिद्दीकी ने भले ही नाम और फेम मुंबई में कमाया हो, लेकिन बिहार के गोपालगंज से उनका जमीनी रिश्ता है। इसी जिले के माझा ब्लॉक के शेख टोली गांव में सिद्दीकी का पुश्तैनी घर है, जहां उनका परिवार रहता है। बाबा सिद्दीकी के दादा मुंबई चले गए थे, तब उनकी उम्र करीब 5 साल के करीब थी।
महाराष्ट्र की सियासत का बड़ा नाम और एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या से हर कोई सन्न है। राजनीति से लेकर बॉलीवुड में भी मातम पसरा है। किसी को यकीन नहीं हो रहा कि बाबा सिद्दीकी की मुंबई में इस तरह सरेआम हत्या कर दी जाएगी। 12 अक्टूबर को दशहरे पर रात करीब साढ़े 9 बजे हमलावरों ने उन पर 6 राउंड फायरिंग की। जिसमें तीन गोलियां उन्हें लगीं, अस्पताल पहुंचने से पहले ही सिद्दीकी की मौत हो गई थी। बाबा सिद्दीकी की हत्या की खबर से सिर्फ मुंबई ही नहीं, बल्कि बिहार के लोग भी गमगीन है। बिहार से उनका खास रिश्ता था।
भले ही बाबा सिद्दीकी ने नाम और फेम मुंबई में कमाया हो, लेकिन बिहार के गोपालगंज से उनका जमीनी रिश्ता है। इसी जिले के माझा ब्लॉक के शेख टोली गांव में सिद्दीकी का पुश्तैनी घर है, जहां उनका परिवार रहता है। बाबा सिद्दीकी के दादा मुंबई चले गए थे, तब उनकी उम्र करीब 5 साल के करीब थी। सिद्दीकी के पिता अब्दुल रहीम सिद्दीकी घड़ी बनाने का काम करते थे। जानकारी के मुताबिक करीब 6 साल पहले 2018 में सिद्दीकी अपने पुश्तैनी घर आए थे। और गांववालों से गर्मजोशी से मिले थे। पुश्तैनी घर और जमीन से सिद्दीकी आखिरी वक्त तक जुड़े रहे।
बाबा सिद्दीकी के पॉलिटिकल करियर की बात करें तो इसकी शुरूआत 1977 में छात्र नेता के तौर पर हुई थी। बीएमसी में कॉरपोरेट भी रहे चुके थे। सबसे लंबे वक्त तक सिद्दीकी कांग्रेस के साथ रहे। इस दौरान वो 1999, 2004 औ 2009 में तीन बार विधायक चुके गए। महाराष्ट्र सरकार में राज्यमंत्री के पद पर भी रहे। फिर इसी साल बाबा सिद्दीकी ने कांग्रेस का साथ छोड़कर एनसीपी (अजीत पवार गुट) में शामिल हो गए थे। बाबा सिद्दीकी की बॉलीवुड में गहरी पैठ थी।
बॉलीवुड की नामचीन हस्तियां सलमान खान, शाहरुख खान, करन जौहर समेत कई एक्ट्रर और एक्ट्रेस बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी में जरूर शामिल होते थे। कहा जाता है कि शाहरुख और सलमान के बीच तनातनी भी बाबा सिद्दीकी ने भी खत्म करवाई थी। और दोनों को गले मिलवा दिया था। सिद्दीकी के राजनीतिक करियर और बॉलीवुड कनेक्शन में पूर्व सांसद और अभिनेता सुनील दत्त का अहम रोल रहा है।
दरअसल सुनील दत्त के जरिए ही बाबा सिद्दीकी का संपर्क संजय दत्त से हुआ। जिसके बाद संजय ने सलमान खान से बाबा सिद्दीकी की मुलाकात करवाई। उसके बाद बॉलीवुड में बाबा सिद्दीकी का ऐसा नाम हुआ, कि उनकी इफ्तार पार्टी में बॉलीवुड की हर नामचीन हस्ती पहुंचती थी, जिसे वो आमंत्रित करते थे। सुनील दत्त को बाबा सिद्दीकी अपना मेंटर मनाते थे।