Hindi Newsबिहार न्यूज़Tejashwi gets emotional on Baba Siddiqui murder said No one is safe now

अब कोई सुरक्षित नहीं, बाबा सिद्दीकी की हत्या के सवाल पर भावुक हुए तेजस्वी; बोले- मुंबई गया था तो...

तेजस्वी यादव ने कहा कि जिस प्रकार से उनकी गोली मारकर हत्या की गयी है वह बहुत दुखद है। हमलोगों को बहुत पीड़ा हुई है। दुख की इस घड़ी में उनके परिवार के प्रति हमारी पूरी संवेदना है। बाबा सिद्दीकी हमारे ही जिला गोपालगंज के मूल निवासी थे।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तानSun, 13 Oct 2024 02:55 PM
share Share
Follow Us on

महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री, तीन बार के विधायक और हाल ही में कांग्रेस छो राष्‍ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, एनसीपी अजित पवार गुट ज्वाइन करने वाले सीनियर लीडर बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्‍या कर दी गई है। उनकी हत्या पर फिल्मी से लेकर सियासी बिरादरी मर्माहत है। बिहार के नेता प्रतिपक्ष सह आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने उनकी हत्या पर बड़ा बयान दिया है। उनसे मुलाकात और गोपालगंज की बातों को याद करते हुए तेजस्वी यादव भावुक हो गए और कहा कि अब कोई सुरक्षित नहीं है। बाबा सिद्दीकी का लालू यादव से बहुत करीब का रिश्ता है। तेजस्वी यादव ने कहा है कि उनकी हत्या से यह साबित हो गया है कि हत्यारों का मन काफी बढ़ गया है जिनपर राज्य सरकारों का लगाम नहीं है। उनकी हत्‍या ऐसे समय में की गई है, जब महाराष्‍ट्र में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं।

पटना में पत्रकारों से बात करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि जिस प्रकार से उनकी गोली मारकर हत्या की गयी है वह बहुत दुखद है। हमलोगों को बहुत पीड़ा हुई है। दुख की इस घड़ी में उनके परिवार के प्रति हमारी पूरी संवेदना है। बाबा सिद्दीकी हमारे ही जिला गोपालगंज के मूल निवासी थे। कुछ दिनों पहले जब हम मुंबई गए थे तो मुलाकात हुई थी। यह आश्चर्य करने वाली बात है कि मुंबई इतना बड़ा शहर है। खासकर बांद्रा का जो लोकेशन है, अगर वहां ऐसी वारदात हो जाती है तो कोई भी सुरक्षित नहीं है। हत्यारों का मन बहुत बढ़ गया है। ऐसी हालत में राज्य सरकारों को लॉ एंड ऑर्डर को लेकर कुछ करना पड़ेगा।

ये भी पढ़ें:बाबा सिद्दीकी ने मुंबई में बिहार का बड़ा नाम किया, उनकी हत्या दुखद: शाहनवाज

दरअसल बाबा सिद्दीकी का परिवार गोपालगंज के मांझा के शेखटोला का निवासी है। उनके रिश्तेदारी के लोग शेखटोला में आज भी रहते हैं। जियाउद्दीन सिद्दीकी उर्फ बाबा सिद्दीकी गांव आते जाते रहते थे। हाल ही में गोपालगंज आए बाबा सिद्दीकी ने अपने गांव के पुराने मित्र और परिवार के सदस्यों से मुलाकात की थी। एक सरकारी स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने पठन पाठन सामग्री का वितरण भी किया था। उनका लालू यादव से काफी लगाव था। उनकी मौत की खबर से शेख टोला में आज सन्नाटा पसरा है। गांव के लोग गम में हैं।

ये भी पढ़ें:ऐसी आपराधिक घटनाओं को क्या नाम देंगे, बाबा सिद्दीकी की हत्या पर बोले तेजस्वी

बताते चलें कि बाबा सिद्दीकी को शनिवार की देर रात मुंबई में उनके बेटे के ऑफिस के बाहर गोली मार दी गयी थी। उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी। तीन बदमाशों ने मिलकर गोली मारी जिनमें से दो को गिरफ्तार कर लिया गया है। एक आरोपी समाचार लिखे जाने तक फरार था। मुंबई पुलिस इसे सुपारी किलिंग मानकर जांच कर रही है। इसमें लॉरेंस विश्वनोई गुट का हाथ माना जा रहा है। हालांकि आधिकारिक पुष्टि नहीं की गयी है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें