काराकाट लोक सभा के किसी एक सीट से लड़ेंगी ज्योति सिंह
दाउदनगर में भोजपुरी फिल्म अभिनेता पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह का भव्य स्वागत किया गया। वे पटना से अंबा जा रही थीं। उन्होंने कहा कि वे राजनीति में समाज सेवा और जन सेवा के उद्देश्य से आई हैं। इस मौके...

दाउदनगर,संवाद सूत्र। दाउदनगर में भोजपुरी फिल्म अभिनेता पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह का अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा के प्रखंड अध्यक्ष रवि पांडेय के आवास पर वार्ड संख्या 14 महावीर चबूतरा स्थित आवास पर उनके समर्थकों द्वारा स्वागत किया गया। वे पटना से दाउदनगर होते हुए अंबा जा रही थी। इसी क्रम में पांडेय के आवास पर समर्थकों ने उनका भव्य स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने मीडिया कर्मियों से बात करते हुए कहा कि समाज सेवा और जन सेवा के उद्देश्य के साथ वे राजनीति में आई हैं। मौके पर सतीश सिंह, आशुतोष सिंह, प्रकाश सिंह, अंशु सिंह, शिबू सिंह, उज्जवल सिंह, प्रेम सिंह राजपूत, मुकेश केसरी आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।