Establishment of Central School in Devkund Approved by Bihar Government देवकुंड में केंद्रीय विद्यालय की स्थापना को मिली स्वीकृति, Aurangabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAurangabad NewsEstablishment of Central School in Devkund Approved by Bihar Government

देवकुंड में केंद्रीय विद्यालय की स्थापना को मिली स्वीकृति

नीतीश सरकार ने दी मंजूरी गर, संवाद सूत्र। दाउदनगर अनुमंडल अंतर्गत देवकुंड में केंद्रीय विद्यालय की स्थापना का रास्ता अब साफ हो ग

Newswrap हिन्दुस्तान, औरंगाबादFri, 16 May 2025 10:08 PM
share Share
Follow Us on
देवकुंड में केंद्रीय विद्यालय की स्थापना को मिली स्वीकृति

दाउदनगर अनुमंडल अंतर्गत देवकुंड में केंद्रीय विद्यालय की स्थापना का रास्ता अब साफ हो गया है। बिहार सरकार ने मंगलवार को मंत्रिपरिषद की बैठक में इस प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी है। विद्यालय निर्माण हेतु चार एकड़ भूमि की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है। इस महत्वपूर्ण निर्णय से क्षेत्र के शैक्षणिक विकास को नई गति मिलेगी और हजारों विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का अवसर प्राप्त होगा। राष्ट्रीय लोक मोर्चा के राष्ट्रीय युवा उपाध्यक्ष विकास कुशवाहा ने इस उपलब्धि पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री व राज्यसभा सांसद उपेन्द्र कुशवाहा को बधाई दी है। उन्होंने इसे शिक्षा के क्षेत्र में एक मील का पत्थर बताया और कहा कि इससे ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यार्थियों को बेहतर भविष्य की दिशा में मजबूती मिलेगी।

आशा जताई कि विद्यालय का निर्माण शीघ्र शुरू होकर जल्द ही संचालन भी प्रारंभ होगा, जिससे स्थानीय अभिभावकों को राहत मिलेगी और बच्चों को अपने ही क्षेत्र में केंद्रीय विद्यालय की सुविधा मिल सकेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।