Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़औरंगाबादBihar Job Aspirants Demand Fair Teacher Recruitment Process from BPSC

बेरोजगार अभ्यर्थियों के हित में निर्णय लेने की मांग

दाउदनगर में स्थानीय बेरोजगार अभ्यर्थियों ने बीपीएससी द्वारा आयोजित शिक्षक बहाली में सुधार की मांग की है। उन्होंने मुख्यमंत्री को ज्ञापन देने का प्रयास किया, जिसमें 'वन कैंडिडेट वन रिजल्ट' लागू करने,...

Newswrap हिन्दुस्तान, औरंगाबादTue, 3 Sep 2024 06:23 PM
share Share

दाउदनगर, संवाद सूत्र। बीपीएससी द्वारा आयोजित शिक्षक बहाली टीआरई थ्री एवं आगामी में बिहार के बेरोजगार अभ्यर्थियों के हित में निर्णय लेने की मांग स्थानीय अभ्यर्थियों ने की है। सतीश पटेल बिट्टू ने बताया कि उन्होंने इससे संबंधित ईमेल द्वारा एक आवेदन भी सीएम एवं बीपीएससी को भेजा है। सोमवार को सीएम के दाउदनगर होते हुए डेहरी जाने के क्रम में वे लोग ज्ञापन देने के लिए भी खड़े थे लेकिन सीएम का काफिला नहीं रुका, जिसके कारण ज्ञापन नहीं दिया जा सका। उन्होंने बताया कि उन लोगों की मांग है की प्रक्रियाधीन शिक्षक बहाली में वन कैंडिडेट वन रिजल्ट लागू किया जाए। रिजल्ट से पहले प्रमाण पत्रों की जांच की जाए। अंतिम रूप से योगदान के बाद शेष रिक्तियों पर इसी बहाली में शामिल अभ्यर्थियों को पूरक रिजल्ट देते हुए नियुक्त करने, बिहार के अभ्यर्थियों के लिए आरक्षण का पूर्णतः पालन करने, डोमिसाइल नीति का पालन करने व अन्य राज्य के लिए प्रतिशत तय करने समेत अन्य मांगे शामिल हैं। मौके पर शंभू सिंह, अनिल, ललन, राहुल, महेश, विकेश, अंकित, शंभू आदि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें