Bihar Board Extends Online Admission Deadline for Inter Students to May 20 इंटर दाखिले के लिए आवेदन की तिथि बढ़ी, 20 मई तक मौका, युवा, Aurangabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAurangabad NewsBihar Board Extends Online Admission Deadline for Inter Students to May 20

इंटर दाखिले के लिए आवेदन की तिथि बढ़ी, 20 मई तक मौका, युवा

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटर में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाकर 20 मई कर दी है। इससे उन छात्रों को राहत मिली है जो अब तक आवेदन नहीं कर पाए थे। सीबीएसई 10वीं के परिणाम के बाद...

Newswrap हिन्दुस्तान, औरंगाबादWed, 14 May 2025 11:17 PM
share Share
Follow Us on
इंटर दाखिले के लिए आवेदन की तिथि बढ़ी, 20 मई तक मौका, युवा

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटर में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि एक बार फिर बढ़ा दी है। अब छात्र 20 मई तक ओएफएसएस (ऑनलाइन फैसिलिटेशन सिस्टम फॉर स्टूडेंट्स) पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं। इस फैसले से बिहार बोर्ड के उन छात्रों को राहत मिली है, जो किसी कारणवश अब तक आवेदन नहीं कर पाए थे। हाल ही में घोषित सीबीएसई 10वीं के परिणाम के बाद इन छात्रों को भी बिहार बोर्ड के संस्थानों में दाखिले के लिए आवेदन का अवसर प्राप्त हुआ है। बोर्ड ने बताया कि जिन छात्रों ने पहले आवेदन किया है, वे भी 20 मई तक अपने चुने गए संस्थानों में बदलाव कर सकते हैं।

छात्रों को सलाह दी गई है कि वे अपने प्राप्त अंकों, पिछले वर्ष के संस्थानों के कट-ऑफ और उपलब्ध सीटों के आधार पर सावधानीपूर्वक संस्थान का चयन करें। बोर्ड के अनुसार छात्र न्यूनतम 10 और अधिकतम 20 संस्थानों का विकल्प चुन सकते हैं। पहले आवेदन की अंतिम तिथि 3 मई थी जिसे छात्र हित में 8 मई तक बढ़ाया गया था। सीबीएसई परिणाम के बाद बोर्ड ने इसे फिर से 20 मई तक विस्तारित किया है। अंबा का महिला कॉलेज के प्राचार्य दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि उनके संस्थान में कला और विज्ञान संकाय में 384-384 सीटें हैं। जिला शिक्षा अधिकारी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि जिले में 238 प्लस टू हाई स्कूलों और 20 वित्त रहित इंटर संस्थानों में नामांकन होगा। इस वर्ष लगभग 44 हजार छात्रों ने मैट्रिक परीक्षा उत्तीर्ण की है, जो इन संस्थानों में दाखिला ले सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।