Hindi Newsबिहार न्यूज़Atul Subhash father angry over sons wife got bail said mother made child an ATM

अतुल सुभाष की पत्नी को जमानत मिलने पर भड़के पिता, बोले- मां ने बच्चे को एटीएम बना दिया

अतुल सुभाष की पत्नी निकिता सिंघानिया और उसके परिवार वालों को बेंगलुरु कोर्ट से जमानत मिल गई। इस पर अतुल के पिता ने नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि निकिता ने अपने बच्चे को कारण बताकर जमानत ली, जबकि हकीकत में वह बेटे से प्यार ही नहीं करती है। वह उसका इस्तेमाल कर रही है।

एएनआई समस्तीपुरSun, 5 Jan 2025 03:19 PM
share Share
Follow Us on

अतुल सुभाष सुसाइड मामले में आरोपी पत्नी निकिता सिंघानिया को कर्नाटक के बेंगलुरु कोर्ट से जमानत मिलने पर मृतक के पिता ने नाराजगी जताई है। अतुल के पिता पवन कुमार मोदी ने रविवार को कहा कि आरोपियों को जमानत नहीं मिलनी चाहिए थी। उन्होने आरोप लगाया कि निकिता अपने बेटे को फरीदाबाद के एक बोर्डिंग स्कूल में पढ़ा रही है। उसका बहुत कम उम्र में एडमिशन कराया गया है, जो गलत है। निकिता अपने बच्चे से प्यार नहीं करती है, बस अपने ससुराल वालों से पैसे ऐंठने के लिए उसे एटीएम की तरह इस्तेमाल कर रही है।

बिहार के समस्तीपुर जिला निवासी पवन कुमार ने रविवार को मीडिया से बात करते हुए कहा, "कानूनी प्रक्रिया के तहत उन्हें जमानत दी गई है, लेकिन उन्हें जमानत नहीं दी जानी चाहिए थी। मैं अपने पोते और उसके बारे में बहुत चिंतित हूं। हमें कर्नाटक पुलिस से हमारे पोते के बारे में जानकारी मिली है कि वह एक बोर्डिंग स्कूल में है। उसका इस्तेमाल किया जा रहा है।" उन्होंने कहा कि उनके दिवंगत बेटे की पत्नी ने बच्चे की देखभाल को कारण बताते हुए अपनी जमानत के लिए आवेदन दिया था।

अतुल के पिता ने आगे कहा कि वह पहले भी ऐसा कर चुकी है। स्कूल में सर्दियों की छुट्टियां हुई थीं, तो उनके पोते को उनके पास नहीं भेजा गया। क्या स्कूल को इस बारे में जानकारी नहीं थी कि मां बच्चे का इस्तेमाल कर रही है। बता दें कि बेंगलुरु सिविल कोर्ट ने शनिवार को अतुल सुभाष सुसाइड केस में उनकी पत्नी निकिता, सास निशा और साले अनुराग सिंघानिया को जमानत दे दी थी।

ये भी पढ़ें:अतुल सुभाष सुसाइड: इंजीनियर की मां ने मांगी पोते की कस्टडी, इन राज्यों को नोटिस

पुलिस ने तीनों को 15 दिसंबर को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के एक होटल से गिरफ्तार किया था। इसके बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था। उनपर अतुल सुभाष को मानसिक रूप से प्रताड़ित करने और आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप है। मूलरूप से समस्तीपुर के रहने वाले 34 वर्षीय अतुल सुभाष ने पिछले महीने बेंगलुरु स्थित अपने अपार्टमेंट में आत्महत्या कर ली थी। उन्होंने 24 पेज का सुसाइड नोट छोड़ा था, जिसमें उन्होंने अपनी पत्नी और ससुराल वालों पर उत्पीड़न का आरोप लगाया था। यह मामला देशभर में काफी चर्चा का विषय बना हुआ है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें