Hindi Newsबिहार न्यूज़ATMA training programme for develoved farming farmers will visit other states know Nitish gogernment plan

दूसरे राज्यों से खेती के गुर सीखेंगे किसान, ATMA दिलाएगा ट्रेनिंग, जानें नीतीश सरकार का प्लान

प्रशिक्षण एवं परिभ्रमण कार्यक्रम से किसानों की आमदनी दोगुनी करना व उन्हें उन्नत तकनीक से रू-ब-रू करना विभाग का लक्ष्य है। पिछले कुछ सालों में कृषकों की आय बढ़ी है एवं बिहार के जीडीपी विकास में कृषि क्षेत्र का लगभग 14 प्रतिशत योगदान है।\\

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तानMon, 23 Sep 2024 09:14 AM
share Share

नीतीश सरकार में कृषि मंत्री मंगल पांडेय ने रविवार को कृषि भवन पटना के सभागार से राज्य के बाहर प्रशिक्षण एवं परिभ्रमण कार्यक्रम में भाग लेने वाले किसानों को रवाना किया। कृषि मंत्री ने कहा कि बिहार के किसानों को देश के कृषि से संबंधित प्रतिष्ठित संस्थानों में आत्मा योजना के माध्यम से प्रशिक्षण एवं परिभ्रमण कराने का मुख्य उद्देश्य कृषि एवं सम्बद्ध क्षेत्रों में हो रहे नवाचार कार्यों से अवगत कराना है।

उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण एवं परिभ्रमण कार्यक्रम से किसानों की आमदनी दोगुनी करना व उन्हें उन्नत तकनीक से रू-ब-रू करना विभाग का लक्ष्य है। पिछले कुछ सालों में कृषकों की आय बढ़ी है एवं बिहार के जीडीपी विकास में कृषि क्षेत्र का लगभग 14 प्रतिशत योगदान है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मार्गदर्शन की यह देन है। किसानों से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि आप जब बाहर जाएं तो ‘‘देखकर सीखो, सीखकर अपनाओ’’ के सिद्धांत पर काम करें।

ये भी पढ़ें:बाढ़ से मुसीबत! किसानों को फसल के लिए मदद,कंट्रोल रूम और कइयों की छुट्टियां रद्द

कृषि मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि इस हेतु आपको देश के दूसरे राज्यों में प्रशिक्षण एवं परिभ्रमण पर भेजा जा रहा है। कृषि सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने भी किसानों को प्रेरित किया कि वे बेहतर तरीके से प्रशिक्षण हासिल करें। मुंगेर के किसानों को नई दिल्ली, कटिहार के किसानों को रांची, समस्तीपुर के किसानों को लखनऊ, गया के किसानों को मथुरा, सीवान के किसानों को लखनऊ और लखीसराय के किसानों को अल्मोड़ा उत्तराखंड में फसलों का प्रशिक्षण मिलेगा। किसानों की आय बढ़ाने और खेती को अधिक से अधिक लाभदायक बनाने की दिशा में नीतीश सरकार द्वारा कदम उठाया जा रहा है। इसी के तहत किसानों को उन्नत खेती के गुर सिखाया जा रहा है।

कार्यक्रम में प्रबंध निदेशक, बिहार राज्य बीज निगम आलोक रंजन घोष, निदेशक उद्यान अभिषेक कुमार, अपर सचिव-सह-राज्य नोडल पदाधिकारी, आत्मा योजना शैलेन्द्र कुमार, अपर निदेशक (शष्य)-सह-निदेशक बामेती धनंजय पति त्रिपाठी, निदेशक पीपीएम आभांशु सी जैन सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें