Hindi Newsबिहार न्यूज़Arson on road in ruckus at police station scuffle with police in Gopalganj Bihar

गोपालगंज में सड़क पर आगजनी, थाने पर हंगामा, पुलिस से धक्का मुक्की; क्यों हुआ इतना बवाल?

शनिवार की सुबह से ही ग्रामीण सड़क पर उतर गए और जादोपुर थाना पर जुटने लगे। बताया गया है कि गुरुवार की शाम जादोपुर शुक्ल गांव में पुल पर बैठे युवक बिट्टू कुमार आकाश कुमार और छोटू साह को बाइक सवार चार बदमाशों ने चाकू मारकर घायल कर दिया जिसमें बिट्टू की मौत हो गई।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तानSat, 26 Oct 2024 12:28 PM
share Share

बिहार के गोपालगंज में उग्र लोगों ने शनिवार को सड़कों पर आगजनी करके न सिर्फ भयंकर बवाल किया बल्कि थाने पर चढ़कर भारी हंगामा भी किया। जिले के जादोपुर थाना क्षेत्र की घटना है। थाना क्षेत्र के जादोपुर शुक्ल गांव में चाकूबाजी में जख्मी एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो जाने के बाद उग्र ग्रामीण उग्र हो गए। शुक्रवार की रात को गोरखपुर के एक अस्पताल में इलाजरत युवक की शुक्रवार की रात मौत हो गई। इस वारदात के विरोध में शनिवार को जमकर हंगामा किया। सड़क पर आगजनी कर हंगामा किया। इस दौरान पुलिस और ग्रामीणों के बीच धक्का-मुक्की भी हुई।

जानकारी के मुताबिक शनिवार की सुबह से ही ग्रामीण सड़क पर उतर गए और जादोपुर थाना पर जुटने लगे। भीड़ 12 बजे तक थाने के समीप डटी है। बताया गया है कि गुरुवार की शाम जादोपुर शुक्ल गांव में पुल पर बैठे युवक बिट्टू कुमार आकाश कुमार और छोटू साह को बाइक सवार चार बदमाशों ने चाकू मारकर घायल कर दिया। घायलों को सदर अस्पताल लाया गया। जहां से इसमें बिट्टू की हालत चिंताजनक देख डॉक्टरों ने उसे गोरखपुर रेफर कर दिया था। इलाज के क्रम में शुक्रवार की देर रात उसकी मौत हो गई।

ये भी पढ़ें:पुलिस से मुखबिरी के शक में शख्स की हत्या, भैंस चोरों ने पीट-पीटकर मार डाला

मौत के बाद मृतक के परिजनों ने उक्त बदमाश के घर पहुंच कर घर पर हमला कर दिया। हमला के दौरान रोकने पहुंचे जादोपुर थाना में पदस्थापित दारोगा राकेश कुमार के साथ गुस्साए लोगों ने धक्का-मुक्की भी की। जिसके बाद ग्रामीण थाना पहुंच कर थाने का घेराव किया। जादोपुर-गोपलगंज मार्ग पर थाना के सामने आगजनी कर हंगामा किया।

ये भी पढ़ें:समीर और आशुतोष मर्डर केस का नामजद गोविंद गिरफ्तार, 10 लाख का पिस्टल जब्त

खबर लिखे जाने तक हालात पर काबू नहीं पाया जा सका। भारी संख्या में लोग थाने पर जुटे हुए थे। पुलिस ने जब गेट बंदकर थाने में आने से रोकने की कोशिश की तो उग्रता और बढ़ गई। स्थिति बिगड़ते देख नगर थाना विशम्भरपुर सहित कई थानों की पुलिस मौके पर बुला लिया गया है। पुलिस स्थिति को नियंत्रित करने में जुटी है। वरीय अधिकारी स्थिति की मॉनिटरिंग कर रहे हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें