नालंदा में पुलिस से मुखबिरी के शक में शख्स की हत्या, भैंस चोरों ने पीट-पीटकर मार डाला
नालंदा जिले में एक शख्स की भैंस चोरों ने पुलिस की मुखबिरी का आरोप लगाते हुए पीट-पीटकर हत्या कर दी।
बिहार के नालंदा जिले में एक शख्स की बदमाशों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। वारदात चिकसौरा थाना इलाके के खनपुरा गांव की है। मृतक की पहचान 55 वर्षीय रविंद्र उर्फ छोटे यादव के रूप में हुई है। वह करायपरसुराय थाना इलाके के बहौदीबीघा गांव का रहने वाला था। बताया जा रहा है कि गाय-भैंस चोरी करने वाले कुछ लोगों ने पुलिस से मुखबिरी के शक में उसे लाठी-डंडों से पीट-पीटकर मार डाला। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।
मृतक के परिजन के अनुसार आरोपी लालदहीन यादव और उसके परिवार के अन्य सदस्य मवेशी चोरी करने का काम करते हैं। दो दिन पहले ही लालदहीन के भांजे को मवेशी चोरी के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद आरोपी के परिवार को छोटे यादव पर पुलिस से मुखबिरी का शक था। शुक्रवार को जब छोटे यादव खेत की ओर जा रहे थे, तभी पहले से घात लगाए बैठे रामदहिन यादव और उसके साथियों ने मिलकर उन्हें घेर लिया।
आरोपियों ने छोटे यादव की लाठी-डंडों से जमकर पिटाई की और गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। शोर सुनकर आसपास के लोग वहां पहुंचे। वे जख्मी हालत में छोटे को अस्पताल ले गए, जहां उनकी मौत हो गई। सूचना मिलते ही चिकसौरा और करायपरसुराय थाने की पुलिस, हिलसा के अंचल निरीक्षक मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। सीओ रमाशंकर सिंह ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजन के हवाले कर दिया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।