पूर्व मेयर समीर और आशुतोष मर्डर केस का नामजद गोविंद गिरफ्तार, 10 लाख का सीजे पिस्टल जब्त
ग्रामीण एसपी ने बताया कि वाहन चेंकिंग के कम में मुशहरी थाना पुलिस के द्वारा गोविन्द को ग्राम-द्वारिकानगर पावर ग्रीड के पास पकड़ा गया।
उत्तर बिहार के कुख्यात शूटर गोविन्द शर्मा को पुलिस ने चेक गणराज्य की नामी सीजे पिस्टल, दो मैगजीन, 9 एमएम की 74 कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है। यह पिस्टल प्रतिबंधित है। ये पिस्टल गलॉक श्रेणी से भी बेहतर क्वालिटी का माना गया है। ब्रिटिश आर्मी अफसर को यह पिस्टल मिलता है। पुलिस ने बताया है कि वह बड़ी वारदात को अंजाम देने की तैयारी था। इलाके में इन दिनों लगातार गैंगवार की भूमिका बन रही थी। गिरफ्तार गोविंद शर्मा पर मुजफ्फरपुर नगर निगम के पूर्व मेयर समीर कुमार और उनके साथी रहे प्रॉपर्टी डीलर आशुतोष शाही हत्याकांड का नामजद आरोपी है। समीर कुमार और उनके ड्राइवर की हत्या एके 47 से की गयी थी। दोनों कांडों में छह लोगों को गोलियों से भून दिया गया था।
इस मामले में ग्रामीण एसपी विद्यासागर ने बताया है कि पुलिस को सूचना मिली की गोविंद पटना से ओला से कार बुक करके आ रहा था। उसे मुशहरी के द्वारिका नगर मे घेर कर पकड़ा गया। उसके साथ शिवहर के तारियानी थाना के जगदीशपुर कोठिया का नीतीश कुमार को गिरफ्तार किया गया है। ग्रामीण एसपी विद्या सागर ने बताया कि इन दिनों रंगदारी का कई लोगों पर दबाव बना रहा था। मुशहरी थाने की पुलिस ने उसे न्यायालय मे पेश कर जेल भेज दिया।
ग्रामीण एसपी ने बताया कि वाहन चेंकिंग के कम में मुशहरी थाना पुलिस के द्वारा गोविन्द को द्वारिकानगर पावर ग्रीड के पास पकड़ा गया। वाहन चेकिंग किया जा रहा था कि इसी बीच एक उजले रंग की हुण्डई कम्पनी की औरा गाड़ी को शक के आधार पर रोक कर चेकिंग की गयी। उसमें सवार दो व्यक्ति मनियारी थाना के गजपति गांव निवासी गोविन्द कुमार और शिवहर जिले के तरियानी थाने के जगदीशपुर कोठिया निवासी नीतीश कुमार को पकड़ा गया।
गोविंद कुमार शहर के पूर्व मेयर समीर कुमार और आशुतोष शाही हत्याकांड का अभियुक्त रहा है। वह हाल ही में आशुतोष शाही हत्याकांड में जेल से छूटा था। आशुतोष शाही और उसके तीन बॉडीगार्ड की ऑटोमेटिक पिस्टल से गोली मारकर हत्या कर दी थी। उसके पास से बरामद पिस्टल से यह स्पष्ट होता है कि शहर में किसी बड़े वारदात को वह अंजाम देने की फिराक में था। गोविंद के पास एक-47 के अलावा कई अन्य ऑटोमेटिक विदेशी हथियार भी हैं। जिसकी बरामदगी का प्रयास किया जा रहा है।