Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़अररियाVoter List Revision Begins in Araria DM Holds Meeting with Political Parties

विलोपन की कार्रवाई, घर-घर भ्रमण कर रहे बीएलओ

अररिया में मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्य शुरू हो गया है। बीएलओ मृत और शिफ्टेड मतदाताओं के नाम विलोपित करने के लिए घर-घर जा रहे हैं। डीएम अनिल कुमार ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों...

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाFri, 13 Sep 2024 07:49 PM
share Share

अररिया। जिले में मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का काम शुरू हो चुका है। 20 अगस्त से ही बीएलओ घर घर भ्रमण का दोहरी प्रविष्टि वाले, मृत और शिफ्टेड मतदाताओं के नाम विलोपित करने को जानकारियां जुटा रहे हैं। इसी सिलसिले में शुक्रवार को डीएम अनिल कुमार ने मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। जानकारी के मुताबिक बैठक में डीएम ने उपस्थित सदस्यों के साथ पुनरीक्षण कार्यक्रम से संबंधित गतिविधियों को साझा किया। डीएम ने राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों को डीएम ने बताया कि अगर किसी दल को मतदान केंद्र से संबंधित दावा आपत्ति देना हो तो वे 17 सितंबर तक संबंधित प्रखंड या ईआरओ कार्यालय में दे सकते हैं। प्राप्त दावा आपत्ति का निराकरण 25 सितंबर से पूर्व किया जाना है। सभी ईआरओ से कहा गया है कि घर घर सर्वे को गति देने के लिए बीएलओ को आवश्यक निर्देश दें। सुपरवाइजर को भी समुचित मॉनिटरिंग की जिम्मेदारी दें। इस मामले में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें