Tribute Ceremony Held in Farbisganj for Martyrs of Operation Sindoor Against Pakistan ऑपरेशन सिंदूर में सोफिया और व्योमिका की अगुवाई नारी सशक्तिकरण का प्रमाण, Araria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAraria NewsTribute Ceremony Held in Farbisganj for Martyrs of Operation Sindoor Against Pakistan

ऑपरेशन सिंदूर में सोफिया और व्योमिका की अगुवाई नारी सशक्तिकरण का प्रमाण

फारबिसगंज के जगदीश शाह धर्मशाला परिसर में ऑपरेशन सिंदूर के दौरान शहीद हुए वीर सपूतों के लिए श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष वीरेंद्र प्रसाद ने की और इसमें बड़ी...

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाTue, 20 May 2025 02:02 AM
share Share
Follow Us on
ऑपरेशन सिंदूर में सोफिया और व्योमिका की अगुवाई नारी सशक्तिकरण का प्रमाण

फारबिसगंज,निज संवाददाता। फारबिसगंज के जगदीश शाह धर्मशाला परिसर में सोमवार को पाकिस्तान के खिलाफ चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर में अमर शहीद हुए वीर सपूतों के लिए श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। नगर अध्यक्ष वीरेंद्र प्रसाद उर्फ मिंटू की अध्यक्षता एवं जिला महामंत्री राजेंद्र यादव के संचालन में आयोजित हुई। वीर शहीदों के लिए मौन धारण के साथ प्रारंभ हुए इस समारोह में बड़ी संख्या में लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित कर भारत माता की जय, वीर शहीद अमर रहे के नारे लगाए । कार्यक्रम के संयोजक व वरिष्ठ भाजपा नेता शंभू प्रसाद साह एवं भाजपा जिला अध्यक्ष आदित्य नारायण झा द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की गई ।

बड़ी संख्या में लोगों ने अपने-अपने वक्तव्य में पाकिस्तान को मिले अब तक का सबसे करारा जवाब , दुनिया में भारतीय सैन्य शक्ति का पराक्रम एवं पाकिस्तान जैसी आतंक समर्थित देश को चुटकी में मसले पर बखान किया। इस मौके पर जिला अध्यक्ष आदित्य नारायण झा ने कहा कि मासूम व निर्दोष बहन बेटियों की सिंदूर मिटाने वाले आतंकवादी समर्थित देश पाकिस्तान को भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से जवाब दिया है । जिस तरह ऑपरेशन सिंदूर की अगुवाई कर्नल सोफिया कुरैशी एवं विंग कमांडर व्योमिका सिंह के नेतृत्व में किया गया यह साफ-साफ संदेश था कि भारत की बेटियां ही जवाब देने के लिए काफी है तथा यह अगुवाई नारी सशक्तिकरण का प्रमाण भी है। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह एवं गृह मंत्री अमित शाह के कार्य कुशलता की जमकर तारीफ की। इस समारोह को अध्यक्ष के अलावे पूर्व विधायक मायानंद ठाकुर, भाजपा नेता शंभू प्रसाद साह, अविनाश कुमार सिंह, नागेश्वर यादव, प्रोफेसर गणेश ठाकुर,अररिया नप के उपाध्यक्ष गौतम साह, रजत सिंह, मृत्युंजय झा, राजेंद्र झा ,राजकुमार केसरी, वीरेंद्र राय, जदयू नेता रमेश सिंह, अभिषेक सिंह, संजय डाबरी वाला सहित बड़ी संख्या में लोगों ने संबोधित किया। कार्यक्रम में राष्ट्रभक्ति और राष्ट्रीय नारे छाए रहे। मौके पर ये सभी रहे मौजूद - कार्यक्रम में मुख्य रूप से अध्यक्ष आदित्य नारायण झा, संयोजक शंभू प्रसाद साह के अलावा नीलिमा साह,चंद्रकला राय, लक्ष्मी रंजन, कन्हैया सिंह, सुनील चौरसिया ,संजय सम्राट ,दिलीप चौहान, आनंदी मंडल, रजत रंजन, सुरेश केसरी, दीपक साह, विजेंद्र यादव, मथुरा दास, राजेंद्र सोनावत ,वीरेंद्र राय ,कुंदन पोद्दार ,विपिन मेहता सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।