Traffic Jam Crisis in Farbisganj Despite No-Entry Rule सुबह हो या शाम शहर में हमेशा लगता है जाम, Araria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAraria NewsTraffic Jam Crisis in Farbisganj Despite No-Entry Rule

सुबह हो या शाम शहर में हमेशा लगता है जाम

फारबिसगंज शहर में नो एंट्री के बावजूद बड़े वाहनों की आवाजाही जारी है, जिससे जाम की समस्या विकराल हो गई है। शहर में पार्किंग की समुचित व्यवस्था का अभाव है, और कई स्थानों पर अस्थायी टेंपो स्टैंड भी...

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाSat, 17 May 2025 04:17 AM
share Share
Follow Us on
सुबह हो या शाम शहर में हमेशा लगता है जाम

नो एंट्री के बावजूद बड़े वाहनों की बेरोकटोक आवाजाही जारी चौक-चौराहों पर पुलिसकर्मियों की तैनाती के बाद भी नहीं रुक रही बड़े वाहनों की आवाजाही शहर के आधा दर्जन स्थानों पर जाम की समस्या विकराल शहर में नहीं है पार्किंग की समुचित व्यवस्था अनुमंडल प्रशासन से जल्द वार्ता कर उचित व कठोर निर्णय लिया जायेगा: मु़ख्य पार्षद फारबिसगंज, एक संवाददाता। शहर का विकास जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है, वैसे-वैसे शहर में जाम की समस्या विकराल रूप धारण कर रही है। सुबह हो या शाम शहर में हमेशा लगा रहता है जाम। प्रशासन के लाख दावों के बावजूद शहर में जाम की समस्या का निदान नहीं हो पा रहा है।शहर

में नो-एंट्री के बावजूद प्रतिदिन बड़े-बड़े वाहनों की बेरोकटोक आवाजाही जारी रहती है। जिससे शहर में हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है। खास बात की साल पूर्व तत्कालीन एसडीओ सुरेंद्र कुमार अलबेला की अगुवाई में शहर में जाम की समस्या से निजात दिलाने के उद्देश्य से शहर के ट्रांसपोर्टर, व्यवसायी सहित विभिन्न संस्थाओं के सदस्यों के साथ संयुक्त बैठक आयोजित की थी। इसमें शहर में नो-एंट्री का सख्ती से पालन किये जाने का निर्णय लिया गया। इसको लेकर शहर में जाम की समस्या से मुक्त कराने को लेकर आधा दर्जन इंट्री पॉइंट पर लोहे के बेरियर सहित पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई। बाबजूद खुलेआम बड़े व्यवसायिक वाहन सहित यात्री वाहनों की आवाजाही हो रही है।ऐसे में जाम की समस्या दिनोंदिन विकराल होती जा रही है। स्थानीय लोगों का कहना है की जब अनुमंडल प्रशासन द्वारा सुभाष चौक,पटेल चौक,पोस्ट ऑफिस चौक,अस्पताल चौक आदि स्थानों पर जाम के समस्या के मद्देनजर पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है, तो फिर कैसे बड़े वाहन शहर में प्रवेश कर रहे है? ऐसे में शहर में नो-एंट्री का दावा फेल होता जा रहा है। शहर में कहां-कहां लगता है सड़क जाम: फारबिसगंज शहर के सदर रोड़, बाजार समिति गेट,अस्पताल रोड़, पुराना रेलवे ढाला, छुआपट्टी,एसके रोड़,पटेल चौक, सुभाष चौक आदि मुख्य स्थानों पर हमेशा जाम की समस्या उत्पन्न होती रहती है। शहर में नहीं है पार्किंग की समुचित व्यवस्था: फारबिसगंज शहर में जाम का एक मुख्य कारण पार्किंग व्यवस्था का नहीं होना। जिस कारण लोग सड़कों पर ही अपने अपने वाहनों को खड़ा कर देते है। जिससे जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है। इसके अलावे बैंकों,बड़े-बड़े व्यवसायिक मॉल,कॉम्प्लेक्स,धर्मशाला आदि स्थानों पर पार्किंग सुविधा नहीं है। जिससे मुख्य सड़कों पर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग जाती है और जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है। शहर के कई स्थानों पर अस्थायी टेंपो स्टैंड: शहर के पोस्ट ऑफिस चौक,बस स्टैंड,पुराना रेलवे ढाला, पटेल चौक,सुभाष चौक ,गोढियारी चौक आदि स्थानों पर अवैध रूप से अस्थायी टेंपो स्टैंड बने रहने से हमेशा जाम की समस्या रहती है। दर्जनों टेंपो सड़कों पर खड़े रहने से आम नागरिकों को आवाजाही करने में काफी परेशानी उठानी पड़ती है। क्या कहती है नप की मुख्य पार्षद : फारबिसगंज नप की मुख्य पार्षद वीणा देवी ने कहा कि जाम की समस्या से निदात दिलाने को लेकर नप प्रशासन के साथ-साथ अनुमंडल प्रशासन भी सक्रिय है। जाम की समस्या के समाधान को लेकर जल्द ही एसडीओ से वार्ता कर उचित व कठोर निर्णय लिया जायेगा। ताकि लोगों को जाम की समस्या से मुक्ति मिल सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।