Seminar on Workers Future Held at Araria College Emphasis on Social Security and Fair Wages भारत में श्रमिकों के उज्ज्वल भविष्य की पूरी संभावना, Araria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAraria NewsSeminar on Workers Future Held at Araria College Emphasis on Social Security and Fair Wages

भारत में श्रमिकों के उज्ज्वल भविष्य की पूरी संभावना

श्रमिकों के भविष्य पर अररिया कॉलेज में हुई संगोष्ठी अररिया, संवाददाता शुक्रवार को अररिया कॉलेज

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाSat, 17 May 2025 04:58 AM
share Share
Follow Us on
भारत में श्रमिकों के उज्ज्वल भविष्य की पूरी संभावना

श्रमिकों के भविष्य पर अररिया कॉलेज में हुई संगोष्ठी अररिया, संवाददाता शुक्रवार को अररिया कॉलेज में श्रमिकों के सुनहरे भविष्य की संभावनाओं पर आयोजित संगोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए कॉलेज के प्राचार्य प्रो अशोक पाठक ने कहा कि देश में श्रमिकों के उज्ज्वल भविष्य की पूरी संभावना है। शर्त ये है कि सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित हो। उचित मजदूरी मिले और कोई भेदभाव न हो। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि श्रमिक शब्द अपने आप में एक व्यापक अर्थ रखता है। दी गई जानकारी के मुताबिक कार्यक्रम का संचालन करते हुए गणित शास्त्र विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ राजेश मोहन ने कहा कि श्रमिकों की स्थिति अच्छी होने की संभावना है क्योंकि इसके लिए सरकार कौशल विकास, लचीले कार्य और प्रौद्योगिकी के उचित उपयोग पर ध्यान केंद्रित कर रही है।

वहीं इस मौके पर फारसी विभाग के अध्यक्ष डॉ मुकेश कुमार सिन्हा, गणित शास्त्र विभाग के अध्यक्ष डॉ अमरीश कुमार श्रीवास्तव, संस्कृत की सहायक प्राध्यापिका डॉ निरुपमा राय और वाणिज्य विभाग की सहायक अध्यापिका डॉ मोनिका कुमारी ने अपने अपने विचार रखे। संगोष्ठी में कनक, रिया, सृष्टि, उमंग, निशा, मनीष, नेहा, माही, भोला, सचिन इत्यादि छात्र छात्राओं ने अपने पत्र की प्रस्तुति की। उन्हें प्रमाण पत्र देकर प्रोत्साहित किया जाएगा मौके पर में डॉ तंजील अतहर, डॉ ब्रजकिशोर राम, डॉ फैयाज आलम, डॉ सुलोचना कुमारी, राजेश कुमार, डॉ हामिद रेजा अख्तर, डॉ नोमान हैदर, डॉ मोहम्मद शफीक इत्यादि भी उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।