Health Minister Mangal Pandey Highlights Achievements in Bihar s Health Sector सीएम ने किया था 10 लाख नौकरी का वादा, चुनाव से पहले 12 लाख देंगे: मंत्री, Araria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAraria NewsHealth Minister Mangal Pandey Highlights Achievements in Bihar s Health Sector

सीएम ने किया था 10 लाख नौकरी का वादा, चुनाव से पहले 12 लाख देंगे: मंत्री

स्वास्थ्य विभाग की गिनाई उपलब्धि, स्वास्थ्य कर्मियों के बल्ले बल्ले फारबिसगंज, निज संवाददाता। शुक्रवार को

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाSat, 17 May 2025 04:13 AM
share Share
Follow Us on
सीएम ने किया था 10 लाख नौकरी का वादा, चुनाव से पहले 12 लाख देंगे: मंत्री

स्वास्थ्य विभाग की गिनाई उपलब्धि, स्वास्थ्य कर्मियों के बल्ले बल्ले फारबिसगंज, निज संवाददाता। शुक्रवार को जिले के आरटी मोहन स्थित वर्धा मैदान में आयोजित शिलान्यास समारोह को संबोधित करते हुए बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि आज देश विशेष परिस्थिति से गुजर रहा है। कुछ दिन पूर्व ऑपरेशन सिंदूर चल रहा था। वह तत्काल स्थगित हुआ है बंद नहीं हुआ है। क्योंकि बॉर्डर की स्थिति से सभी अवगत है। जिस तरह से पाक प्रशिक्षित आतंकवादियों ने और जिस आतंकवादियों को पाक से संरक्षण प्राप्त है, जिस प्रकार कश्मीर में निहत्थे लोगों की निर्मम हत्या की थी उसका आक्रोश सभी में था।

प्रधानमंत्री ने बिहार की धरती पर कहा था की घटना को अंजाम देने वाले और प्रश्रय देने वालों को भारतीय सेना छोड़ेगी नहीं। कल्पना से भी बड़ी सजा देगी। पीएम के आश्वासन को देना ने कर दिखाया । बहनों की सिंदूर को उजाड़ने वालों के ठिकाने को नष्ट नाबूत कर दिया। ऑपरेशन में पूरा देश एक था। सभी ने सेना के मनोबल को बढ़ाया। आज समय है कि हम भारत माता एवं भारतीय सेना के जयकारे करें। इसी के साथ मंत्री ने समारोह में लोगों से संवाद करते हुए भारत माता की जय एवं भारतीय सेना के जयकारे किए। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि 5 वर्ष तक 8000 की बहाली हुई थी। जब वे मंत्री थे तब 19000 नर्सों की तथा 12000 स्वास्थ्यकर्मियों की बहाली की। मंत्री ने कहा कि 46000 में 41000 रिक्तियां पड़ी हुई है उसमें उसका विज्ञापन प्रकाशन हो चुका है। चिकित्सक, जीएनएम, एएनएम टेक्नीशियन सहित और स्वास्थ्य कर्मी इसमें शामिल है । कुछ पदों की परीक्षा लिए गए थे उसका भी दो-तीन महीने में परिणाम प्रकाशित हो जाएगा । कहा कि एएनएम के एक नियुक्ति का मामला लंबित था ।कोर्ट ने रोक लगा दी थी मगर 2 दिन पहले सर्वोच्च न्यायालय ने हरी झंडी दे दी है । 10,600 नर्सों को दी जाएगी नियुक्ति पत्र: जल्द 10,600 नर्सों को नियुक्ति पत्र मिलेगी। इसके बाद 3600 जीएनएम और उसके बाद फिर एएनएम की बहाली होगी। मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री ने वादा किया था कि अगले वर्ष चुनाव से पहले 10 लाख से ज्यादा नौकरी देंगे। मगर 10 लाख 07 हजार नौकरियां दी जा चुकी है। चुनाव से पहले 12 लाख नौकरी देने की योजना है उसके बाद वोट मांगा जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि 20 लाख रोजगार का वादा किया था जिसमें 25 लाख रोजगार दिया जा चुका है। इसे और गति दिया जा रहा है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री आपके हित के लिए लगातार काम कर रहे हैं तो आपका भी कर्तव्य है कि आप अपना आशीर्वाद बनाए रखिए। उन्हें आशीर्वाद देते रहे। स्वास्थ्य विभाग में हो रहे बेहतर काम की चर्चा: समारोह को फारबिसगंज विधायक विद्यासागर केसरी, नरपतगंज विधायक जयप्रकाश यादव ने भी संबोधित कर खासकर स्वास्थ्य विभाग में हो रहे बेहतर काम और एक से एक नई उपलब्धि का बखान करते हुए इसके लिए स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे को बधाई दी। इससे पूर्व बड़ी संख्या में लोगों ने स्वास्थ्य मंत्री को बुके एवं शॉल देखकर सम्मानित किया। स्वास्थ्य मंत्री को सम्मानित करने वालों में पंडित अजय झा, जिला अध्यक्ष आदित्य नारायण झा, पूर्व जिला अध्यक्ष संतोष सुराणा, पूर्व विधायक देवयंती यादव, महिला जिला अध्यक्ष चांदनी सिंह, भाजपा ओबीसी मोर्चा जिला अध्यक्ष दिलीप पटेल, मुख्य पार्षद बीणा देवी सहित अन्य लोग शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।