Sudha Dairy Hosts Eat Curd Win Prizes Contest with Over 300 Participants सरस्वती देवी ने तीन मिनट में 2.2 किलो दही खाकर जीता इनाम, Ara Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAra NewsSudha Dairy Hosts Eat Curd Win Prizes Contest with Over 300 Participants

सरस्वती देवी ने तीन मिनट में 2.2 किलो दही खाकर जीता इनाम

-सुधा डेयरी में दही खाओ इनाम पाओ प्रतियोगिता में पहुंचे तीन सौ से अधिक लोगज ज ज ज ज ज ज ज ज

Newswrap हिन्दुस्तान, आराFri, 17 Jan 2025 08:34 PM
share Share
Follow Us on
सरस्वती देवी ने तीन मिनट में 2.2 किलो दही खाकर जीता इनाम

-सुधा डेयरी में दही खाओ इनाम पाओ प्रतियोगिता में पहुंचे तीन सौ से अधिक लोग -पुरुष वर्ग में कसाप के महेश सिंह ने 2.724 किलो दही खा जीता पहला पुरस्कार आरा, एक संवाददाता। शहर के कतिरा मोड़ के पास स्थित सुधा डेयरी परिसर में शुक्रवार को दही खाओ इनाम पाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में पुरुष और महिला वर्ग में सबसे अधिक दही खाने वाले तीन-तीन प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। मुख्य अतिथि एसपी राज, डेयरी के एमडी धनंजय कुमार, शाबाहाद दुग्ध उत्पादक संघ के अध्यक्ष अजय कुमार, पूर्व अध्यक्ष जयकुमार सिंह की मौजूदगी में आयोजन हुआ। प्रतियोगिता में बिहार व झारखंड समेत अन्य राज्यों से करीब तीन सौ से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लेने के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था। प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग में उदवंतनगर प्रखंड के कसाप के गांव निवासी महेश कुमार सिंह ने निर्धारित तीन मिनट में 2.724 किलो दही खाकर पहला पुरस्कार जीता। वहीं शहर के कतिरा निवासी छोटेलाल पासवान ने 2.634 किलो दही खाकर दूसरा और अगिआंव प्रखंड के बनौली निवासी सिन्टू कुमार ने 2.477 किलो दही खाकर तीसरा पुरस्कार जीता। वहीं महिला वर्ग में दुल्हिनगंज की सरस्वती देवी ने तीन मिनट में 2.195 किलो दही खाकर प्रथम पुरस्कार, पकड़ी आरा की माया देवी ने 1.993 किलो दही खाकर दूसरा और इसाढी बाजार की निर्मला देवी ने 1.752 किलो दही खाकर तीसरा पुरस्कार जीता। दही खाने के लिए तीन मिनट का समय निर्धारित था। डेयरी के प्रबंध निदेशक धनंजय कुमार ने दही के उपयोग से होने वाले लाभ की जानकारी देते हुए कहा कि सुधा की गुणवत्ता पर ग्राहकों का अटूट विश्वास है। सुधा पूरी शुद्धता के साथ सभी ग्राहकों के स्वास्थ्य का भी ख्याल रखता है। सुधा के दूध, दही व अन्य उत्पाद को उपयोग में लाने पर भी बल दिया। एसपी राज जी ने सुधा के उत्पादों की गुणवत्ता और शाहाबाद दुग्ध संघ के कार्यों की सराहना की। विजेताओं को पुरस्कार व प्रश्स्ति पत्र दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।