Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़आराShahpur NH Encroachment Leads to Traffic Jam Fines Imposed on Street Vendors

फुटपाथी दुकानदारों से नगर प्रशासन ने जुर्माना वसूला

शाहपुर एनएच पर अतिक्रमण से अक्सर लगता है जाम जत सत त त ततसत त त तस म त त त त त

Newswrap हिन्दुस्तान, आराMon, 9 Sep 2024 01:40 PM
share Share

शाहपुर एनएच पर अतिक्रमण से अक्सर लगता है जाम माइक से प्रचार के बाद भी नहीं हटाने पर की गई कार्रवाई शाहपुर, निज संवाददाता। शाहपुर एनएच पर अतिक्रमण कर कब्जा जमाये जाने से नगर प्रशासन व पुलिस बल ने फुटपाथी दुकानदारों से जुर्माना वसूला। साथ ही सख्त चेतावनी दी कि अगर यही रवैया रहा, तो कार्रवाई की जायेगी। नगर प्रबंधक मृत्युंजय कुमार व प्रधान सहायक सुशील कुमार ने बताया कि 18 दुकानदारों से 6500 रुपये बतौर जुर्माना वसूला गया है। साथ ही हिदायत दी गई है कि अतिक्रमण रोड पर मत करें। इसके बावजूद रोड पर अतिक्रमण करते पाये जाने पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी। नगर कार्यपालक पदाधिकारी नेशात आलम ने बताया कि अतिक्रमण से नगर पंचायत की सड़कों पर अक्सर जाम बना रहता है। रोड पर सब्जी दुकानदार बैठकर बेच रहे हैं और ठेला भी लगाते हैं, जिससे आये दिन सड़क जाम रहती है। इससे लोगों के आवागमन हेतु परेशानी उठानी पड़ती है। दोपहिया व चारपहिया सहित अन्य वाहनों के ठहरने के लिए जगह ही नहीं मिलता है। इससे रोड जाम रहता है और परेशानी होती है। जाम से निजात दिलाने को लेकर नगर कार्यपालक पदाधिकारी ने दो बार माइक आदि से प्रचार-प्रसार कराया था कि रोड पर अतिक्रमण नहीं करें। इसके बावजूद नहीं हटाया गया। सोमवार को अभियान चलाकर फुटपाथी दूकानदारों को सख्त निर्देश देते हुए नगर प्रशासन ने जुर्माना वसूला। अभियान में सिटी मैनेजर मृत्युंजय कुमार, प्रधान सहायक सुशील कुमार, बलवंत कुमार, अखिलेश कुमार, एएसआई राकेश कुमार सहित पुलिस बल था। -------------

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें