Bihar Fire Service Week Begins with Tribute to Martyrs and Awareness Programs अग्निशमन सेवा सप्ताह में लोगों को किया जायेगा जागरूक, Ara Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAra NewsBihar Fire Service Week Begins with Tribute to Martyrs and Awareness Programs

अग्निशमन सेवा सप्ताह में लोगों को किया जायेगा जागरूक

-डीएम व एसपी समेत अग्निशमन के सभी पदाधिकारी व कर्मियों को लगाया गया पिन फ्लैग शहीद जवानों की याद में

Newswrap हिन्दुस्तान, आराMon, 14 April 2025 07:46 PM
share Share
Follow Us on
अग्निशमन सेवा सप्ताह में लोगों को किया जायेगा जागरूक

-डीएम व एसपी समेत अग्निशमन के सभी पदाधिकारी व कर्मियों को लगाया गया पिन फ्लैग -शहीद जवानों की याद में दो मिनट का मौन धारण कर सेवा सप्ताह की हुई शुरुआत आरा, एक संवाददाता। बिहार अग्निशमन सेवा सप्ताह कार्यक्रम की शुरुआत सोमवार से हुई। अग्निशमन कार्यालय आरा समेत तीनों अनुमंडल कार्यालयों में कार्यक्रम का आयोजन हुआ। आरा में डीएम तनय सुल्तानिया व एसपी राज समेत अग्निशमन पदाधिकारी सुभाष सिंह समेत सभी पदाधिकारी व कर्मियों को पिन फ्लैग लगाया गया। आरा अनुमंडल अग्निशमन पदाधिकारी मो सेराज खां ने बताया कि 1944 में शहीद हुए जवानों की याद में दो मिनट का मौन धारण कर सेवा सप्ताह कार्यक्रम की शुरुआत हुई। 20 अप्रैल तक चलने वाले इस अभियान में रोज अलग-अलग आयोजन होंगे। पहले दिन निजी अस्पतालों में आग लगने के बाद काबू पाये जाने को लेकर मॉक ड्रिल किया गया। दूसरे दिन फिट इंडिया के तहत सभी पदाधिकारी व कर्मी सुबह में योगा करेंगे और स्कूली विद्यार्थियों की ओर से प्रभात फेरी निकाली जायेगी। इस दौरान खेल प्रतियेगिता, मैराथन दौड़, अपार्टमेंट और होटलों में अग्निशमन उपकरणों की जांच होगी। जीविका समूहों की ओर से जन जागरूकता कार्यक्रम चलाया जायेगा। फैक्ट्रियों और कॉमर्शियल संस्थानों में मॉक ड्रिल और अंकेक्षण किया जायेगा। कोचिंग संस्थानों, सिनेमा हॉलों में जागरूकता कार्यक्रम चलेगा। सभी कार्यक्रम आग लगने पर काबू पाने और आग कैसे ना लगे, इस पर लोगों के बीच जागरूकता फैलाना है। मौके पर अग्निशमन कार्यालय के अरुण कुमार, मनोज कुमार, अमन कुमार, राहुल सिंह, रंजीत कुमार, पूजा कुमारी, दीपा कुमारी, उषा कुमारी, मेघा कुमारी व सिमरन कुमारी समेत कई कर्मी मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।