बीईपी : भौतिक व वित्तीय उपलब्धियों पर की गई चर्चा
आरा में कलेक्ट्रेट सभागार में बिहार शिक्षा परियोजना की जिला कार्यकारिणी समिति की बैठक हुई। डीएम तनय सुलतानिया की अध्यक्षता में 42वीं बैठक की पुष्टि की गई और 43वीं बैठक में भौतिक व वित्तीय उपलब्धियों...

आरा, हिप्र.। कलेक्ट्रेट सभागार में शनिवार को बिहार शिक्षा परियोजना की जिला कार्यकारिणी समिति की बैठक की गई। अध्यक्षता डीएम तनय सुलतानिया ने की। बैठक में डीईओ की ओर से 42वीं कार्यकारिणी समिति की बैठक की संपुष्टि की गई और 43वीं बैठक में तैयार की गई सभी भौतिक व वित्तीय उपलब्धियों पर चर्चा की गई। उन्होंने उपस्थित सभी सदस्यों के सामने उपलब्धियों को साझा किया। डीएम की अनुमति से असैनिक निर्माण कार्य, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में प्रशिक्षण, निजी विद्यालयों में नामांकन व गुणवत्ता शिक्षा संभाग के तहत संचालित विभिन्न गतिविधियों व उपलब्धियों पर भी चर्चा की गई। प्रबंध संरचना के तहत कार्यरत दैनिक मानदेय पर नियुक्त कर्मियों की सेवा अवधि के विस्तार और सफाई कर्मियों को दैनिक मजदूरी के समतुल्य मानदेय नियमानुसार देने का निर्णय लिया गया।
मौके पर डीपीओ, डीपीआरओ, डीपीओ आईसीडीएस, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी, मध्य विद्यालय मानपुर के प्रधानाध्यापक सहित कार्यकारिणी समिति के सभी सदस्य उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।