Hindi Newsबिहार न्यूज़Anamika Sharma jumped from 13000 feet carrying Mahakumbh flag creates world record

महाकुंभ का झंडा लेकर बिहार की अनामिका ने लगाई 13000 फीट से छलांग, बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

महाकुंभ का ध्वज लेकर 13 हजार फीट की ऊंचाई से छलांग लगाने वालीं अनामिका शर्मा मूलरूप से बिहार के जहानाबाद जिले की रहने वाली हैं। उनका परिवार अभी यूपी के प्रयागराज में रहता है।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, जहानाबादSun, 12 Jan 2025 11:11 PM
share Share
Follow Us on

महाकुंभ 2025 के बीच बिहार की एक जांबाज बेटी ने दुनियाभर में अपना परचम लहराया है। जहानाबाद जिले की रहने वालीं अनामिका शर्मा ने महाकुंभ का झंडा लेकर 13000 फीट से छलांग लगाकर विश्व रिकॉर्ड बनाया है। अनामिका ने प्रयागराज में आयोजित भव्य महाकुंभ में पूरे विश्व को आने का अनोखा निमंत्रण दिया है। सोशल मीडिया पर इसकी खूब तारीफ हो रही है। इससे पहले भी अनामिका के नाम कई कीर्तिमान दर्ज हैं। वह 2024 में अयोध्या में श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दौरान भी वर्ल्ड रिकॉर्ड बना चुकी हैं।

अनामिका शर्मा मूलरूप से जहानाबाद जिले के कनौली गांव की रहने वाली हैं। हालांकि, उनके पिता अजय शर्मा अभी उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में रहते हैं। प्रयागराज में भव्य महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें देश-विदेश से करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। इसी बीच अनामिका ने पूरी दुनिया को न्योता देते हुए महाकुंभ का दिव्य कुंभ-भव्य कुंभ ध्वज लेकर जमीन से 13 हजार फीट ऊपर से छलांग लगाई।

ये भी पढ़ें:महाकुंभ: स्टीव जॉब्स की पत्नी का क्यों रखा गया कमला नाम, मिला कौन सा गोत्र?

रिपोर्ट्स के मुताबिक अनामिका ने यह कारनामा बैंकॉक में किया। उनके फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं। दूसरी ओर, गांव की बेटी द्वारा बनाए गए इस वर्ल्ड रिकॉर्ड पर पूरे कनौली में जश्न का माहौल है। अनामिका शर्मा बहुत जल्द अपने पैतृक गांव कनौली पूरे परिवार के साथ आने वाली हैं। यहां के लोग अनामिका और उनके पिता को बधाई दे रहे हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें