Hindi Newsबिहार न्यूज़rape attempt with five year old girl accused give her 10 rs and said did not tell to any one

पांच साल की बच्ची को 10 रुपये देकर बोला- किसी से नहीं कहना, बिहार में मासूम से रेप की कोशिश

जब घर वालों ने देखा कि बच्ची नहीं है तो खोजबीन करने लगा। इतने में आरोपी दस रुपये बच्ची को देते उसके दरवाजे पर पंहुचा दिया और बच्ची को सीखा दिया कि किसी को नहीं कहना। उसके चले जाने के बाद परिजनों ने जब बच्ची से पूछताछ किया तो बच्ची ने सब बात बताई।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, संवाद सूत्र, गोरौल, वैशालीSun, 27 April 2025 08:18 AM
share Share
Follow Us on
पांच साल की बच्ची को 10 रुपये देकर बोला- किसी से नहीं कहना, बिहार में मासूम से रेप की कोशिश

बिहार में 5 साल की एक मासूम बच्ची के साथ हैवानियत की कोशिश की गई। आरोप है कि इस हैवान ने बच्ची को 10 रुपये का नोट दिया और यह भी कहा कि वो यह बात किसी से ना बताए। वारदात वैशाली जिले की है। गोरौल थाना क्षेत्र के एक गांव में पांच वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। बताया गया है कि शुक्रवार की रात पीड़िता बच्ची अपने दादी के साथ खाना खाकर सो रही थी कि उसके बगलगीर ने जबरन बच्ची को उठाकर घर के पीछे बांसबारी में ले गया।

जब घर वालों ने देखा कि बच्ची नहीं है तो खोजबीन करने लगा। इतने में आरोपी दस रुपये बच्ची को देते उसके दरवाजे पर पंहुचा दिया और बच्ची को सीखा दिया कि किसी को नहीं कहना। उसके चले जाने के बाद परिजनों ने जब बच्ची से पूछताछ किया तो बच्ची ने सब बात बताई।

ये भी पढ़ें:पत्नी ने सब्जी के लिए बड़ा आलू काट दिया, पति ने कुल्हाड़ी से गर्दन काट डाला
ये भी पढ़ें:बिहार में 3 बच्चों की मां ने लड़की से कर ली समलैंगिक शादी, पति के साथ पकड़ाई

चिकित्सक ने उसे अच्छे इलाज हेतु सदर अस्पताल हाजीपुर रेफर कर दिया गया। सूचना मिलते ही अपर थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार ने आरोपी विलास राम को गोरौल से धर दबोचा है। ग्रामीणों ने बताया कि आरोपी रिश्ते में बच्ची का दादा लगता है।

ये भी पढ़ें:बिहार में टीचरों को वेतन के लिए अभी करना होगा इंतजार, विभाग ने बताई वजह
ये भी पढ़ें:बिहार में विलुप्त होने के कगार पर ऊंट, घोड़े और गदहे भी कम हो गए
ये भी पढ़ें:बिहार में बदलेगा मौसम, पटना में बारिश; इन सभी जिलों में वज्रपात का येलो अलर्ट
अगला लेखऐप पर पढ़ें