रैली, मीटिंग और 823 करोड़ की सौगात; अमित शाह आज से करेंगे बिहार में चुनावी शंखनाद
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री और भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह शनिवार शाम को पटना पहुंचेंगे। पटना में भाजपा की बैठक और सहकारिता विभाग के कार्यक्रम को संबोधित करने के बाद वे गोपालगंज में बीजेपी की रैली करेंगे।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शनिवार से दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे। शाम में उनका पटना पहुंचने का कार्यक्रम है। पटना में वे भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेताओं के साथ आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर अहम बैठक करेंगे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत एनडीए के अन्य नेताओं से भी उनकी मुलाकात होगी। इसके बाद रविवार को बापू सभागार में वे सहकारिता विभाग की 823 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास करेंगे। फिर शाह गोपालगंज में भाजपा की बड़ी रैली को संबोधित करेंगे। अमित शाह इस दौरे से बिहार में भाजपा के चुनाव प्रचार का शंखनाद करेंगे।
बिहार के भाजपा अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद गृह मंत्री अमित शाह पहली बार बिहार दौरे पर आ रहे हैं। वे दो दिनों तक बिहार में प्रवास करेंगे। शाह 29 मार्च की रात आठ बजे पटना पहुंचेंगे। दो घंटे तक प्रदेश कार्यालय में मौजूद रहेंगे। इस दौरान वे प्रदेश भाजपा कार्यालय में पार्टी पदाधिकारियों, विधायक, सांसद, एमएलसी, राज्य एवं केंद्र सरकार में शामिल मंत्रियों के साथ बैठक करेंगे। इसके बाद पार्टी के प्रमुख नेताओं के साथ कोर कमेटी की बैठक करेंगे। इसमें इस साल बिहार में होने वाले चुनाव पर मंथन होगा।
823 करोड़ के परियोजनाओं की सौगात देंगे शाह
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह रविवार को बापू सभागार में चार विभागों की 823 करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इसके अलावा 100 सहकारी समितियों को माइक्रो एटीएम का वितरण करेंगे। करीब 7000 सहकारी समिति के प्रतिनिधियों को संबोधित करेंगे।
बिहार के सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष में पटना के बापू सभागार में राज्य सहकारिता सम्मेलन हो रहा है। इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह इसका शुभारंभ करेंगे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इसकी अध्यक्षता करेंगे। इसके अलावा केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी एवं विजय कुमार सिन्हा, मंत्री जिवेश कुमार, रेणु देवी एवं नितिन नवीन भी मौजूद रहेंगे।
इस कार्यक्रम में अमित शाह 532 करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन और 291 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास करेंगे। जिन योजनाओं का उद्घाटन होगा, उनमें सहकारिता विभाग की 111.18 करोड़, नगर विकास विभाग की 421.41 करोड़ की पांच परियोजनाएं हैं। करोड़ की तीन योजनाएं शामिल हैं। कार्यक्रम में 7000 समितियों के प्रतिनिधि शामिल होंगे। मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि बिहार में सहकारिता महाविद्यालय खोलने पर विचार हो रहा है। एक वेबपोर्टल का लोकार्पण भी होगा। यह पोर्टल सहकारी संस्थाओं से जुड़ी नवीनतम खबरें, कार्यक्रमों और घटनाओं के बारे में जानकारी देगा।
गोपालगंज में अमित शाह की चुनावी रैली
शाह जिले के चैनपट्टी स्थित न्यू पुलिस लाइन मैदान में रविवार को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की रैली को संबोधित करेंगे। इस रैली से वे बिहार में भाजपा के चुनाव प्रचार का बिगुल फूंक देंगे। इस जनसभा में गोपालगंज ही नहीं बल्कि, सीवान, सारण, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण समेत आसपास के जिलों से भी बड़ी संख्या में लोग शामिल होंगे। रैली को सफल बनाने के लिए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय, बिहार के मंत्री नितिन नवीन एवं नीरज कुमार बबलू समेत अन्य नेताओं ने शुक्रवार को जनसंपर्क अभियान चलाया।