Hindi Newsबिहार न्यूज़airport will build in bihar several districts including saharsa madhubani

खुशखबरी! विमान सेवा से जुड़ेंगे बिहार के यह जिले, उड़ान स्कीम के तहत बनेंगे एयरपोर्ट

बिहार के इन सभी शहरों में उड़ान स्कीम के तहत 20 सीटर विमान की शुरुआत राज्य सरकार एवं भारत सरकार की सहमति से विमान कंपनियों से समझौता (करार) कर सभी एयरपोर्ट का विकास किया जाएगा।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, हिन्दुस्तान ब्यूरो, पटनाTue, 17 Dec 2024 06:01 AM
share Share
Follow Us on

बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रयास से केंद्र सरकार उड़ान 5.2 योजना के तहत बिहार के 10 और जिलों को हवाई मार्ग से जोड़ने के लिए जल्द ही एमओयू को अंतिम रूप देगी ।

उन्होंने छोटे शहरों को हवाई सेवा से जोड़ने की बड़ी पहल के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को धन्यवाद दिया। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि इस उड़ान योजना के तहत वीरपुर, सहरसा ,भागलपुर , मुंगेर, मुजफ्फरपुर, वाल्मीकिनगर , मोतिहारी, मधुबनी, छपरा के लिए छोटे विमान की सेवाएं उपलब्ध होंगी।

बिहार के इन सभी शहरों में उड़ान स्कीम के तहत 20 सीटर विमान की शुरुआत राज्य सरकार एवं भारत सरकार की सहमति से विमान कंपनियों से समझौता (करार) कर सभी एयरपोर्ट का विकास किया जाएगा। एयरपोर्ट अथॉरिटी द्वारा ऑपरेशन, फायर, सिक्योरिटी और बेसिक एमेनिटीज की सुविधा बहाल की जाएगी।

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने अब इन शहरों से हवाई यात्रा शुरू करने की संभावनाओं की तलाश शुरू कर दी है। केंद्र ने बिहार सरकार से इन हवाई अड्डों के विकास के लिए भूमि की उपलब्धता के संबंध में सहमति और पुष्टि प्रदान करने का अनुरोध किया है। इस पर सरकार शीघ्र निर्णय करेगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें