Hindi Newsबिहार न्यूज़Modi called Nitish ladla and made 7 ministers of BJP Prashant Kishor taunted on cabinet expansion

मोदी ने नीतीश को लाडला बोल BJP के 7 मंत्री बनवाए, प्रशांत किशोर का कैबिनेट विस्तार पर तंज

  • बिहार में कैबिनेट विस्तार पर प्रशांत किशोर ने कहा कि मोदी जी ने नीतीश कुमार को लाडला बोलकर अपनी पार्टी के सात मंत्री बनवा लिए।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तानThu, 27 Feb 2025 05:55 PM
share Share
Follow Us on
मोदी ने नीतीश को लाडला बोल BJP के 7 मंत्री बनवाए, प्रशांत किशोर का कैबिनेट विस्तार पर तंज

जनसुराज के नेता प्रशांत किशोर ने बिहार में कैबिनेट विस्तार पर तीखा वार किया है। इस बहाने उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा है। उन्होनें कहा कि मोदी जी ने नीतीश चचा को खाली लाडला क्या कह दिया,भाजपा के 7 मंत्री बना लिए। सरकार के अभी बस 6 –7 महीने बचे हैं। भाजपाई चाह रहे हैं कि इस दौरान वे जितना लूट सकते हैं लूट ले। यह भी कहा कि बिहार को 100 करोड़ का मखाना बोर्ड देकर ये वाहवाही लूट रहें हैं। जबकि मोदी जी 1 लाख करोड़ का बुलेट ट्रेन गुजरात में लगा रहें है। 11 अप्रैल को पटना गांधी मैदान में जन सुराज की बड़ी रैली होने वाली है।

नीतीश कुमार के मुख्यमंत्री बनने के सवाल पर PK ने कहा कि जदयू को इस बार एक भी सीट नहीं आना चाहिए वरना नीतीश कुमार कहीं न कहीं लटक जाएंगे। आगे प्रशांत किशोर ने कहा कि अगर मोदी जी कह दें कि अगले मुख्यमंत्री भी नीतीश कुमार ही रहेंगे तो नीतीश जी पूरा बिहार बेच देंगे। कहेंगे कि हमको कोई दिक्कत नहीं बस कुर्सी पर बैठा दो। इसलिए इस बार सभी लोग संकल्प लीजिए कि जेडीयू की जितनी भी सीट है उसपर जेडीयू का खाता नहीं खुलना चाहिए। अगर गलती से चचा को एक भी सीट आ गई तो चाचा कहीं न कहीं लटक ही जाएंगे।

गुरुवार को जन सुराज पार्टी द्वारा पटना के एलटीसी घाट स्थित बिहार सत्याग्रह आश्रम में होली मिलन समारोह मनाया गया। इस कार्यक्रम में जन सुराज पार्टी के सर्वे सर्वा प्रशांत किशोर ने कार्यकर्ताओं के साथ संवाद किया और संगठन को मजबूत बनाने के लिए काम करने की अपील भी की। इस दौरान प्रशांत किशोर ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि 11 अप्रैल को बिहार बदलाव के लिए गांधी मैदान में एक बड़ी रैली की जाएगी। उन्होंने कहा कि जब हम अनशन पर बैठे थे तो यह मामला भी शुरू गांधी मैदान से हुआ था और फैसला भी अब गांधी मैदान से ही होगा। इसलिए यह रैली फैसला करने वाली रैली होगी। ये बिहार की बदहाली की अंतिम होली होनी चाहिए इसके बाद बिहार बदहाल नहीं रहेगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें