अफगानी नागरिक ने फर्जीवाड़ा कर लिया इंडियन पासपोर्ट और आधार कार्ड, गांधी मैदान थाने में FIR दर्ज
बली खान के दिये कागजात और पुलिस रिपोर्ट के आधार पर पासपोर्ट जारी कर दिया गया, लेकिन जब इसकी सच्चाई सामने आई तो हर कोई हैरान रह गया। शिकायकर्ता ने पुलिस से कहा है कि पहचान छिपाकर पासपोर्ट हासिल कर लेना देश की सुरक्षा से जुड़ा मामला है। इधर, गांधी मैदान थाने की पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
अफगानी नागरिक ने फर्जीवाड़ा कर भारतीय पासपोर्ट ले लिया। इसका भंडाफोड़ होने के तुरंत बाद रीजनल पासपोर्ट अधिकारी ताविशी बहेल पांडेय ने गांधी मैदान थाने में बली खान के खिलाफ केस दर्ज कराया है। बली खान गांधी मैदान थानांतर्गत फ्रेजर रोड स्थित पटना सुपर मार्केट के बी ब्लॉक में रहता है। आरोप है कि वह मूल रूप से अफगानी नागरिक है। उसने अपनी मूल नागरिकता छिपाकर भारतीय पासपोर्ट हासिल कर लिया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है कि विदेशी नागरिक किस प्रकार से पासपोर्ट हासिल करने में कामयाब हो गया। आरोपी एक हवाला कारोबारी है।
16 मार्च वर्ष 2023 को उसे पटना से पासपोर्ट जारी किया गया था। बली खान के दिये कागजात और पुलिस रिपोर्ट के आधार पर पासपोर्ट जारी कर दिया गया, लेकिन जब इसकी सच्चाई सामने आई तो हर कोई हैरान रह गया। शिकायकर्ता ने पुलिस से कहा है कि पहचान छिपाकर पासपोर्ट हासिल कर लेना देश की सुरक्षा से जुड़ा मामला है।
पिता के साथ पटना में रह रहा
इधर, गांधी मैदान थाने की पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। अब तक हुई तफ्तीश में यह पता चला है कि बली खान के पास आधार कार्ड व अन्य कागजात भी हैं। वह सालों से पटना में रह रहा है। उसके पिता भी यहां रहते थे। सवाल यह है कि क्या बली खान के परिवार के किसी सदस्य को भारतीय नागरिकता मिली थी या नहीं? किस आधार पर मूल रूप से अफगान का होने के बावजूद ये लोग पटना में रह रहे थे।
बली खान के अलावा कई अफगानी
पटना में बली के अलावा मूल रूप से अफगान के रहने वाले कई लोग पटना में रहते हैं। पुलिस के मुताबिक अब तक की तफ्तीश में यह पता चला है कि बली कपड़ा का कारोबार करता है।
पटना में बना था हसन अली का फर्जी पासपोर्ट
हवाला कारोबारी हसन अली का फर्जी पासपोर्ट भी पटना से ही बना था। वर्ष 2011 में इस मामले का खुलासा होने के बाद हड़कंप मच गया था। आलमगंज थाने से हसन अली के पासपोर्ट से संबंधित रिपोर्ट भेजी गई थी। उस वक्त इस पूरे मामले की जांच हुई और कई अफसर सवालों के घेरे में आये थे।