Hindi Newsबिहार न्यूज़A herd of 34 elephants reached Valmiki Tiger Reserve from Nepal Forest Department on high alert

नेपाल से 34 हाथियों का झुंड पहुंचा वाल्मीकि टाइगर रिजर्व, हाईअलर्ट पर वन विभाग; गांवों में दहशत

हाथियों के आगमन को लेकर वीटीआर प्रशासन ने वनकर्मियों को हाईअलर्ट करते हुए चौकसी बढ़ा दिया है। तथा जंगल से सटे वनवर्ती गांवों को लोगों को सरेहों और जंगलों की ओर नहीं जाने के लिए अपील कर रही है।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तानFri, 6 Dec 2024 02:49 PM
share Share
Follow Us on

बिहार का इकलौता वाल्मीकि टाईगर रिजर्व के जंगल में नेपाली मेहमान गैंडा और हाथियों को आकर्षित करने लगा है। कभी नेपाल के चितवन जंगल से भटककर गैंडा तो कभी नेपाली हाथियों का झुंड वीटीआर के वाल्मीकिनगर व गोनौली वनक्षेत्र के जंगलों से सटे जंगल व सरेहों मे चहलकदमी करते रहते हैं। इसी क्रम में शुक्रवार की अहले सुबह वीटीआर के वाल्मीकि नगर वनक्षेत्र के बरवामाथी जंगल के कक्ष संख्या टी 34 में नेपाली जंगली हाथियों का झुंड तांडव मचाते हुए गोनौली वन क्षेत्र के जंगल के कक्ष संख्या टी 41 में जा पहुँचे।

हाथियों के आगमन को लेकर वीटीआर प्रशासन ने वनकर्मियों को हाईअलर्ट करते हुए चौकसी बढ़ा दिया है। तथा जंगल से सटे वनवर्ती गांवों को लोगों को सरेहों और जंगलों की ओर नहीं जाने के लिए अपील कर रही है।इस संबंध मे वाल्मीकि नगर वन क्षेत्र के रेंजर शिव कुमार राम व गोनौली वनक्षेत्र के रेंजर राज कुमार पासवान ने बताया कि नेपाल से वाल्मीकि नगर वन क्षेत्र होते हुए गोनौली वनक्षेत्र मे हाथियों की चहलकदमी की सुचना मिली है। इस सुचना को गंभीरता से लेते हुए गोनौली वनक्षेत्र के वनपाल के नेतृत्व मे वनकर्मियों को हाईअलर्ट कर चौकसी के लिए तैनात कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें:वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के इलाके में हाथियों का आतंक, तीन घरों को तोड़ा

वन विभाग की ओर से जंगल के आस पास के गांवों के लोगों को सुरक्षित रहने के लिए अपील किया जा रहा है। रेंजर ने बताया कि नेपाल के चितवन और वीटीआर के वाल्मीकिनगर औ गोनौली का वनक्षेत्र एक दुसरे से खुला क्षेत्र है जिससे नेपाल से जंगली जानवरों बाघ,गैंडा, हाथियों जैसे अन्य जानवरों का आना जाना लगा रहा है। इन जानवरों की निगरानी के लिए वनकर्मियों को तैनात कर दिया गया है लेकिन, आम जनों को भी अपनी और अपनी संपत्ति की सुरक्षा के लिए सतर्क रहना चाहिए।

ये भी पढ़ें:जापानी यूट्यूबर ने निहारा टाइगर रिजर्व, तस्वीरें खींच बोले- अब जापान देखेगा
अगला लेखऐप पर पढ़ें