Hindi Newsबिहार न्यूज़Japanese you tuber couple came to visit valmiki tiger reserve

जापानी यूट्यूबर ने निहारा वाल्मीकि टाइगर रिजर्व, कैमरे में तस्वीरें कैद कर बोले- अब पूरा जापान देखेगा

इस मनमोहन दृश्य को कैमरे में कैद कर यह जोड़ा अब यूट्यूब व जापानी सोशल मीडिया पर भी इसे शेयर करेगा ताकि वहां बैठे लोग भी वीटीआर की सुंदरता से परिचित हो सकें।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान टीम, पश्चिमी चंपारणTue, 29 Oct 2024 03:16 PM
share Share

बिहार में स्थित वाल्मीकि टाइगर रिजर्व (वीटीआर) की खूबसूरती व हरियाली समेत खुले जंगलों में बाघ, तेंदुआ, गौर, गैंडा, चीतल समेत विभिन्न प्रजाति के जानवरों व पक्षियों को निहारने के लिए पर्यटक आने लगे हैं। नेपाल के हिमालय पर्वत व इंडो नेपाल बॉर्डर के बीचों बीच बहती त्रिवेणी नारायणी नदी भी पर्यटकों को आकर्षित कर रही है। इस नए पर्यटन सत्र को शुरू हुए अभी दो हफ्ते भी नहीं बीते हैं पर अभी से ही वीटीआर की खुबसूरती व जानवरों के दीदार के लिए विदेशी पर्यटकों का आने का सिलसिला शुरू हो गया है।

वीटीआर के इस नये पर्यटन सत्र के शुरुआत के दस दिन में ही जापान से जापानी यूट्यूबर जोड़े मायो मुरास्की और रायोटा सैटो ने वीटीआर के वाल्मीकिनगर पर्यटन केन्द्र पर पहुंच कर जंगल सफारी के साथ-साथ ईको पार्क, कौलेश्वर झुला, धार्मिक स्थल का भ्रमण किया। इस जोड़े ने पर्यटन केंद्रों की खुबसूरती को अपने कैमरे में भी कैद किया।

जापान से पहुंची जापानी यूट्यूबर मायो मुरास्की और रायोटा सैटो ने बताया कि वीटीआर की खुबसूरती व खुले जंगलों मे जानवरों का होना एक सुन्दर दृश्य है। इस मनमोहन दृश्य को कैमरे में कैद कर यह जोड़ा अब यूट्यूब व जापानी सोशल मीडिया पर भी इसे शेयर करेगा ताकि वहां बैठे लोग भी वीटीआर की सुंदरता से परिचित हो सकें और इसे देख सकें।

डीएफओ वन प्रमंडल दो के उप निदेशक, पीयूष बरनवाल ने कहा कि इस नये पर्यटन सत्र में पहली बार वीटीआर के वाल्मीकिनगर पर्यटन केंद्रो पर जापान से दो जापानी यूट्यूबर आए थे। उन्होंने वीटीआर के पर्यटन केंद्र व जंगल सफारी कर खुशी जाहिर की है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें