Hindi Newsबिहार न्यूज़A gift of Rs 212 crore to Nawada including medical degree college CM Nitish said no area is untouched by development

मेडिकल-डिग्री कॉलेज समेत नवादा को 212 करोड़ की सौगात, CM नीतीश बोले- विकास से कोई इलाका अछूता नहीं

प्रगति यात्रा के दौरान सीएम नीतीश ने नवादा जिले को 211.96 करोड़ की योजनाओं की सौगात दी। 138 करोड़ की लागत की 142 योजनाओं का उद्घाटन और 73.89 करोड़ की लागत की योजनाओं का शिलान्यास किया। साथ ही गई घोषणाएं भी की।

sandeep लाइव हिन्दुस्तान, हिन्दुस्तान ब्यूरो, पटनाMon, 10 Feb 2025 11:09 PM
share Share
Follow Us on
मेडिकल-डिग्री कॉलेज समेत नवादा को 212 करोड़ की सौगात, CM नीतीश बोले- विकास से कोई इलाका अछूता नहीं

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि पूरे बिहार में विकास का काम हमलोग करा रहे हैं। बिहार का कोई भी इलाका विकास से अछूता नहीं है। जब हम सांसद और केंद्र में मंत्री थे तब भी मुझे अपने क्षेत्र में पैदल ही चलना पड़ता था, क्योंकि सड़कों की स्थिति खराब थी। हमलोगों ने शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, पुल-पुलिया के निर्माण का काम बड़े पैमाने पर कराया है, जिसके कारण बिहार के किसी भी कोने से पहले छह घंटे में लोग पटना पहुंचते थे, अब उसे घटाकर पांच घंटे किया गया है। इसके लिए हर प्रकार से काम किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री सोमवार को नवादा जिले में प्रगति यात्रा के दौरान जनप्रतिनिधियों और पदाधिकारियों के साथ आयोजित बैठक में बोल रहे थे। यात्रा के दौरान उन्होंने नवादा जिले को 211.96 करोड़ की योजनाओं की सौगात दी। 138 करोड़ की लागत की 142 योजनाओं का उद्घाटन और 73.89 करोड़ की लागत की योजनाओं का शिलान्यास किया। साथ ही गई घोषणाएं भी की। मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2006 से सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों के लिए पोशाक योजना की शुरुआत की गई। वर्ष 2009 से लड़कियों के लिए साइकिल योजना शुरू की गई थी लेकिन जब लड़कों ने मांग शुरू की तो वर्ष 2010 से उनके लिए भी यह योजना शुरू की गई। पहले काफी कम संख्या में लड़कियां स्कूलों में पढ़ने जाती थीं। लड़कियों को जब साइकिल दी गई तो वे समय पर स्कूल जाने लगीं।

ये भी पढ़ें:शेखपुरा को 150 करोड़ की विकास योजनाओं की सौगात, प्रगति यात्रा पर CM नीतीश कुमार
ये भी पढ़ें:प्रगति यात्रा की 20000 करोड़ की घोषणाओं को मंजूरी, नीतीश कैबिनेट में लगी मुहर
ये भी पढ़ें:बिहार को पहला स्मार्ट विलेज, मेडिकल कॉलेज की भी सौगात, बांका में नीतीश की यात्रा

मुख्यमंत्री की घोषणाएं

नवादा में मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल का निर्माण होगा।

रजौली अनुमंडल में डिग्री कॉलेज की स्थापना की जायेगी।

नवादा जिले में बहुद्देशीय प्रेक्षागृह का निर्माण किया जायेगा।

नवादा नगर परिषद में छूटे 27 वार्ड में गंगाजल आपूर्ति की जायेगी।

नवादा के रजौली में औद्योगिक क्षेत्र का विकास किया जायेगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें