Hindi Newsबिहार न्यूज़300 in practical 1200 in admission Headmaster accused of extortion parents locked the school

प्रैक्टिकल में 300, एडमिशन में 1200; हेड मास्टर पर वसूली का आरोप, अभिभावकों ने स्कूल पर ही जड़ दिया ताला

ग्रामीणों ने हेड मास्टर राजू कुमार पर आरोप लगाया कि उन्होने प्रैक्टिकल के नाम पर छात्रों से 300 रुपए लिए हैं। वहीं नामांकन के नाम पर 1200 रुपया ले रहे हैं। यही नहीं बच्चों से सरस्वती पूजा के नाम पर चंदा भी लिया, लेकिन विद्यालय में पूजा का आयोजन नहीं कराया है। जिसके विरोध में स्कूल पर ताला जड़ दिया

sandeep हिन्दुस्तान, संवाददाता, लौरिया/पश्चिमी चंपारणTue, 4 Feb 2025 04:19 PM
share Share
Follow Us on
प्रैक्टिकल में 300, एडमिशन में 1200; हेड मास्टर पर वसूली का आरोप, अभिभावकों ने स्कूल पर ही जड़ दिया ताला

पश्चिमी चंपारण के सरकारी स्कूल के हेड मास्टर पर प्रैक्टिल और एडमिशन के नाम पर वसूली का आरोप लगा है। गुस्साए अभिभावकों ने स्कूल पर ही ताला जड़ दिया है। घटना लौरिय थाना इलाके के सिसवनिया पंचायत के उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पश्चिमटोला की है। स्कूल पर ताला जड़ने की खबर सुनकर पंचायत के मुखिया कन्हैया प्रसाद कुशवाहा, प्रखंड परियोजना प्रबंधक मंजीत कुमार राव और पुलिस ने पहुंचकर आक्रोशित अभिभावकों को समझाया, और घटना की जानकारी ली। इधर ग्रामीणों ने प्रधान शिक्षक राजू कुमार पर आरोप लगाया कि उन्होने प्रैक्टिकल के नाम पर छात्रों से 300 रुपए लिए हैं। वहीं नामांकन के नाम पर 1200 रुपया ले रहे हैं। यही नहीं बच्चों से सरस्वती पूजा के नाम पर चंदा भी लिया, लेकिन विद्यालय में पूजा का आयोजन नहीं कराया है।

घटना से अभिभावक इतने आक्रोशित थे, कि वो किसी की बात सुनने को तैयार नहीं थे। मुखिया और प्रखंड परियोजना प्रबंधक ने आक्रोशितों को समझाते हुए कहा कि प्रधान शिक्षक से आपके सामने पूछताछ की जाएगी। करीब दो घंटे के हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद स्कूल का ताला अभिभावकों ने खोला। इसके बाद प्रधान शिक्षक राजू कुमार से जब प्रैक्टिकल के नाम पर रुपए लेने के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने बताया कि करीब एक दर्जन छात्रों के पास प्रैक्टिकल कॉपी नहीं थी, जिसके चलते 250 रुपया लिया गया है।

ये भी पढ़ें:स्कूल से टीचर गायब, छात्र 137 क्लास में सिर्फ 35; ACS ने DEO से मांगा जवाब
ये भी पढ़ें:आप आने वाले थे, इसलिए हम स्कूल आए; ACS एस सिद्धार्थ को शिक्षकों ने सुनाई आपबीती
ये भी पढ़ें:अश्लील गाना बजाने के चलते निलंबित हो चुके गुरू जी ने फिर किया कांड

आपको बता दें विद्यालय परिसर में दो विद्यालय अवस्थित है। एक विद्यालय का नाम है सिसवनिया प्राथमिक विद्यालय पश्चिमटोला है। जिसके प्रधान शिक्षक दिनेश कुमार शर्मा हैं और वो भी सरस्वती पूजा नहीं कराए हैं। उनसे बात करने पर बताया कि उनके बेटे की तबीयत खराब है, बेटा का इलाज कराने बाहर गए हैं, जिस कारण पूजा नहीं हो सका। दूसरा विद्यालय है उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पूरबटोला है, इसके प्रधान शिक्षक हैं राजू कुमार। वो दो विद्यालयों के प्रधान शिक्षक हैं। पश्चिमटोला में पूजा नहीं कराए हैं। जबकि दूसरे स्कूलों में पूजा हुई है। प्रखंड परियोजना प्रबंधक ने कहा कि आपके द्वारा लिए गए आवेदन और जांच में सभी आरोप सही पाए गए हैं। इसकी जानकारी हम वरीय अधिकारी को देंगे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें