20 करोड़ दो, नहीं तो बुरा अंजाम होगा; आरजेडी सांसद संजय यादव से फोन पर मांगी रंगदारी
तेजस्वी यादव के करीबी आरजेडी सांसद संजय यादव से 20 करोड़ रुपये की रंगदारी की मांग की गई है। उन्हें फोन पर बुरा अंजाम भुगतने की धमकी देकर रुपये की मांगी है। पटना की सचिवालय थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बिहार से राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के राज्यसभा सांसद संजय यादव से 20 करोड़ की रंगदारी की मांग की गई है। सांसद ने इस संबंध में पटना के सचिवालय थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि शनिवार को सांसद एक कॉल आया था। कॉल करने वाले ने संजय यादव से 20 करोड़ रुपये मांगे और रंगदारी नहीं देने पर बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दी। पुलिस धमकी देने वाली कॉलर की पहचान करने में जुटी है। उसकी गिरफ्तारी की कोशिश की जा रही है।
आरजेडी के मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने रविवार को बयान जारी कर कहा कि इस संबंध में सचिवालय थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है। साथ ही, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, हरियाणा के डीजीपी समेत कई अन्य उच्च अधिकारियों को इसकी जानकारी दी गई है। उन्होंने सांसद संजय यादव एवं उनके परिवार के लोगों की सुरक्षा बढ़ाने की भी मांग की है।
बता दें कि संजय यादव बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम एवं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के करीबी हैं। वह हरियाणा के रहने वाले हैं। वह तेजस्वी के निजी सलाहकार के रूप में पहचाने जाते हैं। पिछले साल पार्टी ने कई वरिष्ठ नेताओं को दरकिनार कर संजय यादव को राज्यसभा भेजा था। उस दौरान वे सियासी गलियारों में चर्चा में आए थे।