Hindi Newsबिहार न्यूज़11 crore fraud in Delhi vicious person arrested from Muzaffarpur Bihar network to dubai

दिल्ली में 11 करोड़ की ठगी, बिहार के मुजफ्फरपुर से शातिर गिरफ्तार; दुबई तक नेटवर्क

  • दिल्ली में हुए 11 करोड़ के साइबर फ्रॉड में दिल्ली पुलिस ने बिहार के मुजफ्फरपुर से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। ठगों का नेटवर्क दुबई तक फैला है।

Sudhir Kumar हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुर, प्रसंFri, 17 Jan 2025 07:45 AM
share Share
Follow Us on

दिल्ली में हुए 11 करोड़ के साइबर फ्रॉड में दिल्ली पुलिस ने बिहार के मुजफ्फरपुर से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। शहर के मिठनपुरा स्थित वीसी लेन के शातिर चंद्रमणि को दिल्ली पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने यह कार्रवाई जमशेदपुर से पकड़े गए शातिरों के इनपुट पर की है। मुजफ्फरपुर पुलिस ने चंद्रमणि की गिरफ्तारी में सहयोग किया। शातिर साइबर ठगों के नेटवर्क को खंगाला जा रहा है।

बताया जा रहा है कि जमशेदपुर के शातिरों ने दिल्ली स्पेशल सेल को जानकारी दी है कि 11 करोड़ रुपये की ठगी की राशि जिन खातों में भेजी गई है, उसे चंद्रमणि ने मुहैया कराई थी। पूछताछ में यह भी पता चला है कि ये रुपए दुबई में बैठे साइबर सरगना एलेक्स को भेजी गई है। दिल्ली पुलिस चंद्रमणि के अलावा जमशेदपुर से गिरफ्तार शातिरों को साथ लेकर मुजफ्फरपुर से निकल गई। गिरफ्तारी से पूर्व एसडीपीओ टाउन वन सीमा देवी ने भी चंद्रमणि से पूछताछ की।

ये भी पढ़ें:प्रोजेक्ट इंजीनियर जंग बहादुर के ठिकानों पर रेड, पटना-बक्सर में विजिलेंस का छापा

पुलिस के अनुसार, दिल्ली में एक कंपनी के एकाउंट मैनेजर को साइबर शातिरों ने मैसेज भेजकर खुद को कंपनी का मालिक बताकर नया नंबर लेने की जानकारी दी। इसके दो दिनों बाद उसी नंबर से कॉल कर शातिरों ने एकाउंट मैनेजर से कहा कि अभी एक मीटिंग में व्यस्त हूं, इसलिए एक एकाउंट नंबर भेज रहा हूं, उसमें दो करोड़ रुपये ट्रांसफर कर दो।

ये भी पढ़ें:डांट से नाराज इकलौते बेटे ने पिता पर फेंका अलाव, फिर पीट-पीटकर मार डाला

इस तरह 12 दिनों के अंदर अलग-अलग एकाउंट नंबर भेजकर साइबर शातिरों ने 11 करोड़ स्थानांतरित करा लिए। इसके बाद दिल्ली पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज किया था। ठगी को अंजाम देने के बाद शातिर फरार हो गए। केस दर्ज करने के बाद दिल्ली पुलिस आरोपियों की तलाश में थी। उन्हीं में एक शातिर को मुजफ्परपुरसे गिरफ्तार किया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने दावा किया है कि जल्द ही कांड की पूरी सच्चाई सामने आ जाएगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें