डांट से नाराज इकलौते बेटे ने पिता पर फेंका अलाव, फिर पीट-पीटकर मार डाला
आरोपी बेटे की मां ने बताया कि वो उसे भुंजा देने के लिए पहुंची, वहां पिता-पुत्र में किसी बात को लेकर कहासुनी हो रही थी। उसने बीच-बचाव का प्रयास किया। लेकिन, नाराज बेटे ने पिता पर जलता हुआ अलाव फेंक दिया। वृद्ध पिता जब जान बचाकर भागने की कोशिश की तो उसने पास रखी लाठी से उसके सिर पर हमला कर दिया।
सीवान जिले के गुठनी थाना क्षेत्र के बिहारी बुजुर्ग गांव में बुधवार की देर रात बाप की डांट-फटकार से नाराज बेटे ने लाठी और डंडे से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने आरोपित बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। ग्रामीणों ने बताया कि 65 वर्षीय जयश्री राम अपने इकलौते बेटे लालाबाबू राम से परेशान रहता था। परिवार की माली हालत से परेशान जयश्री राम अपने बेटे से बाहर जाकर कमाने को कहता था।
मृतक की पत्नी प्रभावती देवी ने बताया कि बुधवार की देर शाम वह आरोपित बेटे को भुंजा देने के लिए पहुंची, वहां पिता-पुत्र में किसी बात को लेकर कहासुनी हो रही थी। उसने बीच-बचाव का प्रयास किया। लेकिन, नाराज बेटे ने पिता पर जलता हुआ अलाव फेंक दिया। वृद्ध पिता जब जान बचाकर भागने की कोशिश की तो उसने पास रखी लाठी से उसके सिर पर हमला कर दिया। इससे वह खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर गया।
ग्रामीण और आसपास के लोग उसे गंभीर हालत में लेकर पीएचसी पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने सदर अस्पताल भेज दिया। यहां गुरुवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर पहुंचे थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह ने बताया कि आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। प्रथम दृष्टया यह आपसी विवाद का मामला सामने आया है।