Hindi Newsबिहार न्यूज़Angry at being scolded, the only son threw firewood on his father, then beat him to death

डांट से नाराज इकलौते बेटे ने पिता पर फेंका अलाव, फिर पीट-पीटकर मार डाला

आरोपी बेटे की मां ने बताया कि वो उसे भुंजा देने के लिए पहुंची, वहां पिता-पुत्र में किसी बात को लेकर कहासुनी हो रही थी। उसने बीच-बचाव का प्रयास किया। लेकिन, नाराज बेटे ने पिता पर जलता हुआ अलाव फेंक दिया। वृद्ध पिता जब जान बचाकर भागने की कोशिश की तो उसने पास रखी लाठी से उसके सिर पर हमला कर दिया।

sandeep हिन्दुस्तान, संवाददाता, गुठनी/सीवानThu, 16 Jan 2025 09:09 PM
share Share
Follow Us on

सीवान जिले के गुठनी थाना क्षेत्र के बिहारी बुजुर्ग गांव में बुधवार की देर रात बाप की डांट-फटकार से नाराज बेटे ने लाठी और डंडे से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने आरोपित बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। ग्रामीणों ने बताया कि 65 वर्षीय जयश्री राम अपने इकलौते बेटे लालाबाबू राम से परेशान रहता था। परिवार की माली हालत से परेशान जयश्री राम अपने बेटे से बाहर जाकर कमाने को कहता था।

मृतक की पत्नी प्रभावती देवी ने बताया कि बुधवार की देर शाम वह आरोपित बेटे को भुंजा देने के लिए पहुंची, वहां पिता-पुत्र में किसी बात को लेकर कहासुनी हो रही थी। उसने बीच-बचाव का प्रयास किया। लेकिन, नाराज बेटे ने पिता पर जलता हुआ अलाव फेंक दिया। वृद्ध पिता जब जान बचाकर भागने की कोशिश की तो उसने पास रखी लाठी से उसके सिर पर हमला कर दिया। इससे वह खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर गया।

ये भी पढ़ें:बिरयानी खाने गए छात्र को अपराधी ने मारी गोली, BCA का है स्टूडेंट

ग्रामीण और आसपास के लोग उसे गंभीर हालत में लेकर पीएचसी पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने सदर अस्पताल भेज दिया। यहां गुरुवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर पहुंचे थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह ने बताया कि आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। प्रथम दृष्टया यह आपसी विवाद का मामला सामने आया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें