Hindi Newsबिहार न्यूज़105 crores will be spent to stop river erosion in Bihar starting from these 4 districts

बिहार में नदियों के कटाव को रोकने के लिए खर्च होंगे 105 करोड़, इन 4 जिलों से शुरूआत

बिहार में नदियों के कटाव को रोकने के लिए नीतीश सरकार 105.95 करोड़ रुपए खर्च करेगी। जिसकी शुरूआत खगड़िया, सुपौल, भागलपुर एवं मुजफ्फरपुर से होगी। खगड़िया शहर सुरक्षा तटबंध के निर्माण और तटबंध को ऊंचा- सुदृढ़ बनाने के लिए 19.39 करोड़ रुपये खर्च करने की मंजूरी दी गई।

sandeep हिन्दुस्तान, पटनाMon, 3 Feb 2025 07:48 PM
share Share
Follow Us on
बिहार में नदियों के कटाव को रोकने के लिए खर्च होंगे 105 करोड़, इन 4 जिलों से शुरूआत

बिहार के चार जिलों खगड़िया, सुपौल, भागलपुर एवं मुजफ्फरपुर में तटबंध सुदृढ़ीकरण के लिए 105.90 करोड़ रुपये की मंजूरी प्रदान की गयी है। उपमुख्यमंत्री-सह-वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि राज्य सरकार ने वर्ष 2025 में वर्षा-बाढ के मौसम से पांच माह पहले ही विभिन्न नदियों का कटाव रोकने और सुरक्षा तटबंध मजबूत करने की योजनाओं को वित्तीय मंजूरी देना शुरू कर दिया है, ताकि आपदा की स्थिति उत्पन्न ही न हो।

सोमवार को उन्होंने बताया कि खगड़िया और मुजफ्फरपुर के बागमती प्रमंडल की तटबंध सुरक्षा योजनाओं के लिए 105.90 करोड़ रुपये से अधिक की राशि खर्च की जाएगी। खगड़िया के तेलिहार जमींदारी बांध के कामथान मुशहरी के पास कटाव निरोधक कार्य के लिए 22.05 करोड और खगड़िया शहर सुरक्षा तटबंध (एंटी फ्लड स्लूईस) के निर्माण तथा तटबंध को ऊंचा- सुदृढ़ बनाने जैसे कार्य के लिए 19.39 करोड़ रुपये खर्च करने की मंजूरी दी गई।

ये भी पढ़ें:बिहार में पुलों का बनेगा हेल्थ कार्ड, इंजीनियरों के तय होंगे टास्क: विजय सिन्हा
ये भी पढ़ें:बिहार में पुलों के बाद पुलिया ढही; बारिश में हुई ध्वस्त, 7 हजार आबादी प्रभावित

आपको बता दें बीते साल कोसी-गंगा और इसकी सहायक नदियों के जलस्तर में लगातार उतार-चढ़ाव और बाढ़ के साथ-साथ कटाव होने से दर्जनों इलाकों में बाढ़ का पानी भर गया था। खगड़िया में नदी के कटाव के चलते सैकड़ों एकड़ जमीन पानी में बह गई थी। खानापूर्ति के नाम पर बालू की बोरियों से कटाव रोकने की कोशिश की गई थी। जो काफी साबित हुई थी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें