बच्चों के खेल में स्वाह हो गई 10 बीघा गेहूं की फसल, माचिस से लगाई आग; लपटें देख सहमे ग्रामीण
रोहतास जिले के बसुंधरा गांव के पास बच्चे खेल रहे थे। इस बीच कूड़े में पड़ी माचिस की डिब्बी मिल गई। जिसे खोलकर बच्चों ने खेत में आग लगा दी। जिसके चलते 10 बीघा खेत में खड़ी गेहूं की फसल स्वाहा हो गई। जिसकी अनुमानित कीमत 5 लाख बताई जा रही है।

रोहतास जिले के करगहर थाना क्षेत्र के बसुंधरा गांव के बधार में शनिवार की शाम बच्चों के खेल-खेल में आग लग गई। खरपतवारों को जलाते हुए तेज हवा में आग गेहूं की खड़ी फसलों तक पहुंच गई और देखते ही देखते कई बीघे फसल को जलाकर भस्म कर दिया। जानकारी के मुताबिक बसुंधरा गांव के पास बच्चे खेल रहे थे। इस बीच कूड़े में पड़ी माचिस की डिब्बी मिल गई। जिसे खोलकर बच्चों ने आग लगा दी।
गेहूं के खेतों से निकल रही आग की लपटों को देख बचाने के लिए किसान दौड़ पड़े। लेकिन झुलसने के डर से सहम गए । जब काफी संख्या में ग्रामीण लाठी, डंडा, बांस और पेड़ की हरी टहनियां लेकर पहुंचे, तब सभी ने मिलकर आग पर काबू पाने की कोशिश करने लगे। 2 घंटे तक काफी मशक्कत के बाद उन्होंने आग पर काबू पा लिया।
इस बीच वसुंधरा निवासी सुदामा सिंह, अर्जुन सिंह, भीमल सिंह धर्मेंद्र कुमार सिंह,भुलन सिंह आदि किसानों के 10 बीघे खेतों में लगी गेहूं की फसलें जलकर राख हो गई । जली हुई फसलों की कीमत 5 लाख रुपए आंकी गई है। किसानों ने सीओ को आवेदन पत्र देकर मुआवजे की राशि देने की मांग की है।