Hindi Newsबिहार न्यूज़fire at patna kadamkuan one man dead and two injured

पटना में आग का तांडव, दम घुटने से 1 की मौत; बैंक समेत 6 दुकानें खाक

  • मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ओवरलोड ट्रक से बिजली का तार टूट गया था जिसके बाद आग लग गई। जो तस्वीरें सामने आई हैं उसनें नजर आ रहा है कि दुकान में लगी आग को बुझाने की कोशिश की जा रही है। आग की लपटें काफी तेज थीं और आग की वजह से इलाके में अफरातफरी मच गई थी।

Nishant Nandan लाइव हिन्दुस्तान, पटनाSun, 23 Feb 2025 07:56 AM
share Share
Follow Us on
पटना में आग का तांडव, दम घुटने से 1 की मौत; बैंक समेत 6 दुकानें खाक

पटना में आग का तांडव देखने को मिला है। राजधानी पटना के कदमकुआं इलाके में आग लग जाने की वजह से एक शख्स की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि कदमकुआं इलाके में उमा सिनेमा के पास अर्पण कॉम्प्लेक्स मेंआग लग गई और दम घुटने से एक शख्स की मौत हुई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अगलगी की घटना में दो लोग जख्मी भी हुए हैं जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है।

कुछ मीडिया रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि बुद्धमूर्ति स्थित इस अर्पण कॉम्पलेक्स में यह भीषण आग लगी थी। इस अगलगी में यहां स्थित एक बैंक समेत 6 दुकानें जलकर राख हो गई हैं। वहां मिठाई के एक दुकान में काम करने वाले कर्मी की दम घुटने से मौत हो गई है। आग की सूचना मिलते ही दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची थीं। करीब 5 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका है।

पटना में लगी आग
ये भी पढ़ें:लव, सेक्स और धोखा; बिहार पुलिस के दारोगा पर लड़की के संगीन इल्जाम
ये भी पढ़ें:आज बारिश और वज्रपात, आगे चुभती-जलती गर्मी का होगा ऐहसास; बिहार में मौसम का हाल

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ओवरलोड ट्रक से बिजली का तार टूट गया था जिसके बाद आग लग गई। जो तस्वीरें सामने आई हैं उसनें नजर आ रहा है कि दुकान में लगी आग को बुझाने की कोशिश की जा रही है। आग की लपटें काफी तेज थीं और आग की वजह से इलाके में अफरातफरी मच गई थी। बताया जा रहा है कि यह आग देर रात लगी थी। 

दमकल कर्मियों ने 5 घंटे में सुबह 6.42 बजे आग पर काबू पाया है। इस अगलगी में मिठाई दुकान के कर्मचारी मनीष कुमार की मौत हो गई है। वह यूपी के हाथरस का रहने वाला था। फिलहाल पुलिस आग लगने की वजहों का पता लगाने के लिए सीसीटीवी फुटेज की भी पड़ताल कर रही है। इस अगलगी में प्रथम तल स्थित पीएनबी शाखा में मैनेजर का कार्यालय सहित फर्नीचर और इलेक्ट्रिक समान जल गया। हालांकि, शेफ और लॉकर को कोई नुकसान नहीं पहुचा है। 2 फ्लोर पर बैंक्वेट हाल का भी समान जल गया।

 

इसी ओवरलोड ट्रक से बिजली का तार टूटने की आशंका
ये भी पढ़ें:जमादार से लेकर IPS तक, बैच बनाकर पुलिसवाले लेंगे ट्रेनिंग; साइबर क्राइम से लड़ने
अगला लेखऐप पर पढ़ें