बिहार के अररिया में आग का तांडव, करोड़ों का नुकसान; दो मंजिला मकान भी डैमेज
अगलगी की घटना में जले कपड़े और मकान में हुई क्षति का सही आंकलन करना मुश्किल है। लेकिन इस घटना में कपड़ा, नगदी,जेबरात और मकान सहित करोड़ो की क्षति होने की अनुमान है। घटना के बाद अग्निपीड़ित दुकान मालिक ने इसकी जानकारी जोकीहाट अंचल व जोकीहाट थाना में देने की बात कही।
बिहार के अररिया में आग ने भारी तबाही मचाई। नगर पंचायत मुख्यालय स्थित जोकीहाट बाजार में रविव की रात आग लगने से दो कपड़े की दुकान जलकर राख हो गये। अगलगी की इस घटना में दो तल्ला पक्का मकान भी क्षतिग्रस्त हो गया। आग लगने का कारण बिजली का शार्ट सर्किट होना बताया गया है। फायर ब्रिगेड की टीम ग्रामीणों की मदद से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। अगलगी में करोड़ों के नुकसान का अनुमान है।
आग की चपेट में आए दुकानों में शिवम ड्रैसेस और न्यू हैंडलूम शामिल हैं। हांलांकि अगलगी की घटना में जले कपड़े औ मकान में हुई क्षति का सही आंकलन करना मुश्किल है। लेकिन इस घटना में कपड़ा, नगदी,जेबरात और मकान सहित करोड़ो की क्षति होने की अनुमान है। घटना के बाद अग्निपीड़ित दुकान मालिक ने इसकी जानकारी जोकीहाट अंचल व जोकीहाट थाना में देने की बात कही।
अग्नि पीड़ित शिवम ड्रैसेस के मालिक सुरज कुमार शर्मा ने बताया कि वे हर दिन की तरह वे रविवार को भी दुकान बंद कर दिए। रात के करीब साढे नौ बजे बिजली की शार्ट सर्किट से दुकान में अचानक आग लग गई। आग लगते ही बाजार में अफरातफरी मच गई। दुकान में रखे करोड़ों रूपये का कपड़ा धू-धूकर घंटों जलता रहा। इसके साथ ही दो तल्ला पक्का मकान भी क्षतिग्रस्त हो गया।
उन्होंने कहा कि वर्षों की कमाई पलभर में खत्म हो गयी। घटना की सूचना मिलते ही नगर पंचायत के मुख्य पार्षद प्रतिनिधि मो शकुर ने स्थल पर पहुंचकर अग्नि पीड़ितों की स्थिति का जायजा लेते हुए दुख प्रकट किया। इसके साथ ही प्रशासन से मुआवजा की मांग की है।