अर्टिगा छोड़ इस इस 7-सीटर पर टूटे लोग, इस पर सिर्फ इतने दिन का है वेटिंग पीरियड
मारुति अर्टिगा खरीदने वाले अधिकतर ग्राहक अब टोयोटा की 7-सीटर रुमियन खरीद रहे हैं। इसकी सबसे बड़ी वजह यह है कि इस एमपीवी पर सिर्फ 2 महीने का वेटिंग चल रहा है। मारुति अर्टिगा का वेटिंग इससे बहुत ज्यादा है।
इंडियन मार्केट में मारुति सुजुकी की अर्टिगा तहलका मचा रही है। अर्टिगा पर बेस्ड टोयोटा की 7-सीटर रुमियन भी किसी से कम नहीं है। इसकी भी डिमांड मार्केट में काफी ज्यादा है। ग्राहकों में टोयोटा रुमियन के सीएनजी वैरिएंट की डिमांड सबसे ज्यादा है। टोयोटा की ये एमपीवी मारुति सुजुकी अर्टिगा का रीबैज मॉडल है, लेकिन अगर आप अर्टिगा के लंबे वेटिंग टाइम से परेशान हैं, तो आपको रुमियन खरीदनी चाहिए। जी हां, क्योंकि अक्टूबर माह में बुक करने वाले लोगों को इसकी डिलीवरी महज एक-दो महीने के अंदर मिल सकती है। आइए इसका वैरिएंट-वाइज वेटिंग पीरियड जानते हैं।
टोयोटा रूमियन के बेस वैरिएंट (RUMION -NEO DRIVE) की बात करें, तो इसको घर लाने के लिए ग्राहकों को अभी 1 से 2 महीने का समय लग रहा है, क्योंकि अक्तूबर 2024 में बुकिंग के दिन से ही इस 7-सीटर पेट्रोल एमपीवी पर 7 महीने तक का वेटिंग पीरियड चल रहा है। वहीं, इसके सीएनजी वैरिएंट (RUMION-CNG) पर भी 2 महीने का वेटिंग चल रहा है।
वैरिएंट और कलर ऑप्शन
टोयोटा रुमियन एक 7-सीटर कार है, जिसमें 7 पैसेंजर आसानी से बैठ सकते हैं। कंपनी ने टोयोटा रुमियन को 5 मोनोटोन एक्सटीरियर कलर ऑप्शन में पेश किया है। इसमें स्पंकी ब्लू, रस्टिक ब्राउन, आइकोनिक ग्रे, कैफे व्हाइट और एंटाइसिंग सिल्वर जैसे ऑप्शन हैं। इसके वैरिएंट्स की बात करें तो ये एमपीवी 3 वैरिएंट S, G और V में उपलब्ध है।
कितनी है कीमत?
टोयोटा रुमियन एमपीवी की कीमत भारतीय बाजार में 10,44,000 (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है और टॉप मॉडल के लिए ₹13,73,000 (एक्स-शोरूम) तक जाती है।
इंजन पावरट्रेन
टोयोटा रुमियन के इंजन पावरट्रेन की बात करें तो इस एमपीवी में 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 103ps की पावर और 137nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इसके साथ 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन भी मिलता है। इसमें सीएनजी का ऑप्शन भी दिया गया है। इसके सीएनजी वैरिएंट के पावर आउटपुट की बात करें तो यह 88ps की पावर और 121.5nm का टॉर्क जेनरेट करता है, जिसके साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स पेश किया गया है।
शानदार माइलेज
टोयोटा रुमियन के माइलेज की बात करें तो इसका पेट्रोल MT वैरिएंट 20.51KMPL का माइलेज देने में सक्षम है। वहीं, पेट्रोल AT वैरिएंट का माइलेज 20.11kmpl है। इसके सीएनजी वैरिएंट की बात करें तो इसका माइलेज 26.11km/kg का है।
फीचर्स क्या हैं?
फीचर्स की बात करें तो इसमें एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले सपोर्ट करने वाला 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमेटिक AC, इंजन पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप, क्रूज कंट्रोल, पैडल शिफ्टर्स और प्रोजेक्टर हेडलैंप्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं। सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें 4 एयरबैग, हिल होल्ड असिस्ट के साथ ESP, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट माउंट, रियर पार्किंग सेंसर और रियर पार्किंग कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।