Notification Icon
Hindi Newsऑटो न्यूज़Toyota Fortuner and Hilux now get a bulletproof version in Brazil check details

गोली बरसे या गिरे बम! इन दो SUVs पर रत्ती भर भी नहीं पड़ेगा कोई फर्क, टोयोटा ने बना डाला बुलेटप्रूफ वर्जन; जानिए खासियत

ब्राजील में टोयोटा फॉर्च्यूनर और हिलक्स एसयूवी पर चाहे गोली बरसे या बम गिरे, अब कोई फर्क नहीं पड़ेगा। इन दो SUVs पर रत्ती भर भी नहीं असर पड़ेगा, जी हां, क्योंकि टोयोटा ने इन दोनों का बुलेटप्रूफ वर्जन बना दिया है। आइए इसकी डिटेल जानते हैं।

Sarveshwar Pathak लाइव हिन्दुस्तानWed, 21 Aug 2024 07:15 AM
share Share

ब्राजील की टोयोटा (Toyota) ने अपने ग्राहकों के लिए फॉर्च्यूनर, हिलक्स, कोरोला और कोरोला क्रॉस के बुलेटप्रूफ वर्जन पेश किए हैं। ये कारें दुनियाभर में अपनी उच्च गुणवत्ता के कारण पहले से ही बुलेटप्रूफ मानी जाती हैं, लेकिन अब टोयोटा (Toyota) आपको एक रियल बुलेटप्रूफ गाड़ी ऑफर करेगी, जिसे आप आसानी से डीलर से खरीद पाएंगे। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।

ये भी पढ़े:मारुति फ्रांक्स और टोयोटा की टेसर में कौन पैसा वसूल? माइलेज किसका सबसे अच्छा?

टोयोटा (Toyota) ब्राजील ने अपनी वेबसाइट पर एक खास पोस्ट किया है, जो बुलेटप्रूफ वाहन की खासियत के बारे में दिखाता है। यह नए कार खरीदारों को ज्यादा आकर्षित करेगा। टोयोटा (Toyota) ब्राजील की वेबसाइट के अनुसार, कंपनी ने Avallon, Carbon, Evolution Blindagens और Parvi Blindados समेत स्थानीय वाहन बुलेटप्रूफ कंपनियों के साथ पार्टनरशिप की है। संभावित ग्राहक अपने वाहनों को (नए और पुराने दोनों) बुलेटप्रूफ वाहनों में अपग्रेड करा सकते हैं, जब तक कि वे 2020 से पुराने न हों।

बुलेटप्रूफ प्रॉसेस टोयोटो (Toyota) फॉर्च्यूनर, हिलक्स और कोरोला के बॉडीवर्क को और मजबूत करेंगे। इसमें मोटे शीशे लगाए गए हैं, जो छोटे हथियारों के साथ-साथ बल्ले या मेटालिक पाइपों के हमले का सामना कर सकेंगे। कंपनी ने मानक वाहन को बुलेटप्रूफ में अपग्रेड करने की लागत का खुलासा नहीं किया है। लेकिन, बुलेटप्रूफ कंपनियां अपनी सर्विस पर 5 साल की वारंटी प्रदान कर रही हैं। इसके अलावा पार्ट की 5 से 10 साल की वारंटी है।

यह खबर ब्राजील में उच्च अपराध दर को भी उजागर करती है, जिससे कार निर्माता को जनता को बुलेटप्रूफ वाहन पेश करने की आवश्यकता पड़ रही है। गाड़ी मालिकों को कुख्यात तत्वों से बचाने के लिए कंपनियों को ऐसे वाहनोंं बनाने की आवश्यकता पड़ी है।

बुलेटप्रूफ वाहन बिल्कुल नए नहीं हैं। कई ऑटोमेकर्स इन-हाउस यह ऑफर दे रहे हैं। मर्सिडीज-बेंज, बीएमडब्ल्यू और ऑडी की कई बुलेटप्रूफ कारें हैं, जिनका उपयोग दुनिया भर में किया जाता है। इनमें से अधिकांश बुलेटप्रूफ वाहन फ्लैगशिप S-क्लास, 7 सीरीज और A8 सेडान पर आधारित होते हैं और VR7 लेवल ADAS के साथ आते हैं।

ये भी पढ़े:चंद कदमों का सफर कार को 4 लाख रुपए सस्ता कर देगा, ऐसे होगा ये चमत्कार!
ये भी पढ़े:टोयोटा फॉर्च्यूनर की हालत खराब करने आई निसान की X-Trail, ADAS जैसे फीचर्स से लैस

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें