तिलक वर्मा का लग्जरी कार कलेक्शन, सड़क पर इनका अलग ही स्वैग; कीमतें आपके होश उड़ा देगी!
- टीम इंडिया ने जोहान्सबर्ग T20 मुकाबले में मेजबान साउथ अफ्रीका को 135 रनों से हराकर सीरीज पर 3-1 से कब्जा जमा लिया। टीम इंडिया के लिए इस मैच के हीरो एक बार फिर तिलक वर्मा रहे। नंबर-3 पर बल्लेबाजी करने आए तिलक ने नाबाद 120 रनों की पारी खेली।
टीम इंडिया ने जोहान्सबर्ग T20 मुकाबले में मेजबान साउथ अफ्रीका को 135 रनों से हराकर सीरीज पर 3-1 से कब्जा जमा लिया। टीम इंडिया के लिए इस मैच के हीरो एक बार फिर तिलक वर्मा रहे। नंबर-3 पर बल्लेबाजी करने आए तिलक ने नाबाद 120 रनों की पारी खेली। अपनी पारी में उन्होंने 9 चौके और 10 छक्के जड़े। ये उनका T20 में लगातार दूसरा शतक था। उन्हें मैन ऑफ द मैच के साथ मैन ऑफ द टूर्नामेंट का अवॉर्ड भी मिला। क्रिकेट की पिच पर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने वाली तिलक को मैदान के बाहर भी स्पीड पसंद है। दरअसल, तिलक के पास कई महंगी और लग्जरी कार हैं। जो सड़कों पर अपनी स्पीड के लिए जानी जाती हैं। चलिए इनके बारे में जानते हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, तिलक वर्मा के पास जो तीन कार हैं उसमें BMW 7 सीरीज, मर्सिडीज-बेंज S-क्लास और हुंडई क्रेटा शामिल है। इन तीनों कारों की कीमतें लगभग 3.40 करोड़ रुपए है। चलिए इन सभी कारों के बारे में एक-एक करके जानते हैं।
मिलती जुलती गाड़ियाँ
और गाड़ियां देखेंTata Curvv EV
₹ 17.49 - 21.99 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Mahindra Thar ROXX
₹ 12.99 - 22.49 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Tata Nexon
₹ 8 - 15.8 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Kia Seltos
₹ 10.9 - 20.45 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Mahindra XUV700
₹ 13.99 - 26.04 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Maruti Suzuki Fronx
₹ 7.51 - 13.04 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
तिलक वर्मा कार कलेक्शन
BMW 7 सीरीज की बात करें तो इसमें 6.0 लीटर का ट्विन-टर्बो V12 पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 610 पीएस की पावर और 800 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इसे 8-स्पीड स्टेपट्रॉनिक ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। ये BMW के एक्स-ड्राइव सिस्टम के जरिए ऑल व्हील को पावर देता है। कंपनी का दावा है कि ये महज 3.7 सेकेंड में में 0 से 100 Km/h की स्पीड पकड़ लेती है। इसकी कीमत लगभग 1.70 करोड़ रुपए है।
मर्सिडीज-बेंज S-क्लास में 2 इंजन ऑप्शन मिलते हैं, इसमें पहला 3.0-लीटर, 6 सिलेंडर डीजल और दूसरा 3.0-लीटर, 6 सिलेंडर पेट्रोल है। डीजल इंजन 330bhp की पावर और 700Nm का पीक टॉर्क देता है। वहीं, पेट्रोल इंजन 367bhp की पावर और 500Nm का पीक टॉर्क देता है। कार में 20-इंच के एलॉय दिए हैं। इसमें डैशबोर्ड में 12.8 इंच का इन्फोटेनमेंट सिस्टम वर्टिकली माउंटेड किया गया है। वही, 12.3-इंच का डिजिटल MID यानी मल्टी-इन्फर्मेशन डिस्प्ले दिया है।
अब बात करें हुंडई क्रेटा की तो इसमें 1.5-लीटर का टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 160bhp की अधिकतम पावर और 253Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 1.5-लीटर का नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन भी मिलता है, जो 115bhp की पावर और 144Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। वरहीं, 1.5-लीटर का डीजल इंजन भी मिलता है, जो 116bhp पावर और 250Nm का पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है। इसमें 70 से ज्यादा सेफ्टी फीचर् मिलते हैं। इसमें 360-डिग्री कैमरा सिस्टम, ब्लाइंड स्पॉट व्यू मॉनिटर, 6-एयरबैग के अलावा लेवल-2 ADAS टेक्नोलॉजी समेत कई फीचर्स दिए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।