इस महीने खरीद रहे टाटा नेक्सन CNG या इलेक्ट्रिक, तो जान लो बुकिंग के कितने दिन बाद मिलेगी?
- टाटा मोटर्स ने नवंबर के लिए अपनी कारों पर मिल रहे वेटिंग पीरियड की लिस्ट जारी कर दी है। यदि आप इस महीने नेक्सन खरीदने जा रहे हैं, तब वैरिएंट के हिसाब से इसकी डिलीवरी के लिए 14 सप्ताह यानी 98 दिन तक का इंतजार करना पड़ सकता है।
टाटा मोटर्स ने नवंबर के लिए अपनी कारों पर मिल रहे वेटिंग पीरियड की लिस्ट जारी कर दी है। यदि आप इस महीने नेक्सन SUV खरीदने जा रहे हैं, तब वैरिएंट के हिसाब से इसकी डिलीवरी के लिए 14 सप्ताह यानी 98 दिन तक का इंतजार करना पड़ सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक, नेक्सन CNG स्मार्ट पर सबसे ज्यादा 8 से 14 सप्ताह का वेटिंग पीरियड है। वहीं, CNG नॉन-स्मार्ट वैरिएंट पर 4 से 6 सप्ताह का वेटिंग पीरियड चल रहा है। वहीं, नेक्सन इलेक्ट्रिक पर भी इस महीने 4 से 6 सप्ताह का इंतजार करना पड़ेगा। ये वेटिंग कार के मॉडल, कलर के साथ आपके शहर और डीलर पर भी डिपेंड करती है।
नेक्सन CNG का इंजन
नेक्सन CNG के इंजन की बात करे तो ये पहली टर्बो-चार्ज्ड CNG कार है, डो डुअल-सिलेंडर CNG टेक्नोलॉजी से लैस है। ये कार 1.2-लीटर 3 सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन से पावर लेती है। यह टर्बो पेट्रोल इंजन से चलने पर 118hp की पावर और 170Nm का टॉर्क जनरेट करती है। CNG पर ये 99 bhp की पावर और 170 Nm का टॉर्क जनरेट करती है। यानी CNG पर ये आंकड़ा थोड़े कम हो जाते है। इसका रियरल वर्ल्ड माइलेज करीब 14.58 Km/Kg है। नेक्सन CNG का कर्व वेट 1280 Kg है।
नेक्सन CNG के फीचर्स
नेक्सन CNG को स्मार्ट (O), स्मार्ट+, स्मार्ट+ एस, प्योर, प्योर एस, क्रिएटिव, क्रिएटिव+ और फियरलेस+ S वैरिएंट में खरीदा जा सकता है। अपने पेट्रोल और डीजल मॉडलों की तरह CNG वैरिएंट भी 10.25-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वायरलेस चार्जिंग, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर के साथ 360-डिग्री कैमरा, कूल्ड फ्रंट सीट्स और पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर से लोडेड है।
नेक्सन इलेक्ट्रिक के फीचर्स
नेक्सन EV में 45kWh बैटरी पैक मिलता है, जो कर्व EV के साथ भी देखा है। इसमें 186wh/lit का क्लास-लीडिंग वॉल्यूमेट्रिक डेंसिटी और 15 प्रतिशत अधिक एनर्जी डेंसिटी है। इसकी चार्जिंग टाइमिंग 29 प्रतिशत (56 मिनट से 40 मिनट) तक कम है। पुराने मॉडल की रेंज 465km थी, जबकि इसके लिए कंपनी 489km का दावा करती है। 60kW से ज्यादा बड़े चार्जर से 40 मिनट में इस ईवी को 10 से 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। यह केवल 15 मिनट के चार्जिंग में 130km तक की रेंज देती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।