Hindi Newsऑटो न्यूज़Kia Carens Discounts Rs 95,000 in November 2024

अर्टिगा छोड़ बना लिया ये 7-सीटर लेने का प्लान, तो ₹95000 बच जाएंगे; इस महीने सिर्फ इतने में मिल रही

  • Kia Carens Discounts Rs 95,000 in November 2024

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानWed, 13 Nov 2024 04:06 PM
share Share
Follow Us on

किआ इंडिया ने इस महीने अपनी कारों पर मिलने वाले डिस्काउंट का अनाउसमेंट कर दिया है। कंपनी अपनी पॉपुलर 7-सीटर MPV कैरेंस पर नवंबर में 95 हजार रुपए तक के बेनिफिट्स दे रही है। कंपनी कैरेंस की सेल्स में इजाफा करने के लिए कंपनी ने ये शानदार ऑफर लेकर आई है। ग्राहकों को इस ऑफर का फायदा 30 नवंबर तक मिलेगा। बता दें कि कैरेंस की अगस्त में 5,881 यूनिट, सितंबर में 6,217 यूनिट और अक्टूबर में 6,384 यूनिट बिकी थीं। कैरेंस का सीधा मुकाबला, मारुति सुजुकी अर्टिगा से होता है।

किआ कैरेंस पर डिस्काउंट नवंबर 2024
वैरिएंटएक्स-शोरूम कीमतऑफर प्राइसडिस्काउंट
D 1.5L AT Luxury Plus 7₹19,28,900₹18,34,208₹94,692
G 1.5L iMT Premium 7₹11,99,900₹11,47,820₹52,080
G 1.5L iMT Luxury Plus 7₹17,81,900₹16,90,995₹90,905
G 1.5L iMT Luxury 7₹16,71,900₹15,83,829₹88,071

किआ कैरेंस के नवंबर डिस्काउंट की बात करें तो D 1.5L AT Luxury Plus 7 वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 19,28,900 रुपए है, लेकिन अभी इसकी ऑफर प्राइस 18,34,208 रुपए हो गई है। यानी इस पर 94,692 रुपए का फायदा मिल रहा है। G 1.5L iMT Premium 7 वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 11,99,900 रुपए है, लेकिन अभी इसकी ऑफर प्राइस 11,47,820 रुपए हो गई है। यानी इस पर 52,080 रुपए का फायदा मिल रहा है।

G 1.5L iMT Luxury Plus 7 वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 17,81,900 रुपए है, लेकिन अभी इसकी ऑफर प्राइस 16,90,995 रुपए हो गई है। यानी इस पर 90,905 रुपए का फायदा मिल रहा है। G 1.5L iMT Luxury 7 वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 16,71,900 रुपए है, लेकिन अभी इसकी ऑफर प्राइस 15,83,829 रुपए हो गई है। यानी इस पर 88,071 रुपए का फायदा मिल रहा है।

ये भी पढ़ें:होंडा की सभी कारों पर आया ईयरएंड डिस्काउंट, ग्राहकों के 1.22 लाख बच रहे

किआ कैरेंस के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

कैरेंस का केबिन EV5 से इंस्पायर होगा। इसके कुछ मेन फीचर्स में इंफोटेनमेंट और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के लिए डुअल 10.25-इंच स्क्रीन, 360 डिग्री कैमरा और पैनोरमिक सनरूफ शामिल हो सकते हैं। किआ कैरेंस फेसलिफ्ट में ADAS फीचर होगा। मौजूदा मॉडल से कई फीचर्स को आगे बढ़ाया जाएगा। इसमें प्रीमियम साउंड सिस्टम, डुअल कैमरा के साथ डैशकैम, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, स्मार्ट एयर प्यूरीफायर, OTA अपडेट और स्पीड लिमिटिंग ऑप्शन के साथ ऑटो क्रूज कंट्रोल शामिल हैं।

ये भी पढ़ें:क्रेटा, विटारा, एलिवेट को टक्कर देने वाली सेल्टोस पर आया 2 लाख रुपए का डिस्काउंट

किआ कैरेंस फेसलिफ्ट में मौजूदा मॉडल के समान इंजन ऑप्शन का उपयोग करने की उम्मीद है। इसमें 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन है, जो 115ps की पावर और 144nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसे केवल 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ पेश किया गया है। 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल यूनिट 160ps की पावर और 253nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ट्रांसमिशन ऑप्शन में 6iMT और 7DCT ऑप्शन मिलता है। तीसरा ऑप्शन 1.5-लीटर VGT डीजल है। इसे 6MT, 6iMT और 6AT के ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ पेश किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें