Hindi Newsऑटो न्यूज़Upcoming Maruti Suzuki Cars In 2024 Swift Dzire

नंबर-1 बनने को बेताब मारुति की ये 3 कार, नए साल में होंगी लॉन्च; माइलेज पड़ेगा दूसरी सभी कारों पर भारी

मारुति सुजुकी की कारों को पसंद करने वाले ग्राहकों के लिए नया साल यानी 2024 धमाकेदार रहने वाला है। दरअसल, कंपनी अपनी 3 कार स्विफ्ट, डिजायर और सेलेरियो के नए मॉडल लॉन्च करने वाली है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 26 Dec 2023 10:54 AM
share Share
Follow Us on

मारुति सुजुकी की कारों को पसंद करने वाले ग्राहकों के लिए नया साल यानी 2024 धमाकेदार रहने वाला है। दरअसल, कंपनी अपनी 3 कार स्विफ्ट, डिजायर और सेलेरियो के नए मॉडल लॉन्च करने वाली है। इन तीनों मॉडल में लग्जरी इंटीरिय के साथ दमदार माइलेज भी मिलेगा। हालांकि, ये हाइब्रिड होंगे या नहीं इस बात पर अभी सस्पेंस है। इन कारों के 2024 की दूसरी छमाही में लॉन्च किया जाएगा। फिलहाल, कंपनी स्विफ्ट की टेस्टिंग कर रही है। इसे कई मौके पर देखा भी गया है। ऐसे में यदि आप अगले 6 महीने का इंतजार करते हैं तब आपको मारुति के नए मॉडल खरीदने को मिलेंगे।

1. मारुति सुजुकी स्विफ्ट की डिटेल

मारुति सुजुकी अपनी मोस्ट पॉपुलर स्विफ्ट का नया मॉडल जापान मोबिलिटी शो 2023 में पेश कर चुकी है। माना जा रहा है कि इसका हाइब्रिड मॉडल आएगा। जो हैचबैक सेगमेंट में ये बड़ी गेम चेंजर भी बन सकता है। इसकी लंबाई 3860mm है, जबकि पुरानी स्विफ्ट की लंबाई 3845mm है। यानी नया मॉडल 15mm लंबा है। वहीं, नई की चौड़ाई 1695mm और ऊंचाई 1500mm है। जबकि पुराने मॉडल की चौड़ाई 1735mm और ऊंचाई 1530mm है। यानी नए मॉडल की लंबाई 40mm कम और ऊंचाई 30mm कम है। नए और पुराने मॉडल का व्हीलबेस 2450mm है।

बात की जाए इसके माइलेज की तो 2024 स्विफ्ट का नॉन-हाइब्रिड CVT का माइलेज 23.4Kmpl है, जबकि पुरानी स्विफ्ट MT का माइलेज 22.38Kmpl है। यानी इसका माइलेज 1.02Kmpl ज्यादा है। वहीं, नई स्विफ्ट के हाइब्रिड CVT का माइलेज 24.5Kmpl है। वहीं, पुरानी स्विफ्ट के AMT का माइलेज 22.56Kmpl है। यानी नए मॉडल का माइलेज 1.94Kmpl ज्यादा है।

जापानी ऑटोमोबाइ कंपनी सुजुकी ने साफ किया है कि न्यू जनरेशन स्विप्ट में नया 1.2L तीन-सिलेंडर NA Z12E पेट्रोल इंजन K12C यूनिट की जगह लेगा। इसे बेहतर फ्यूल इफीशियंरी के लिए माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम के साथ शामिल किया जाएगा। माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी MZ और MX ट्रिम्स में उपलब्ध होगी। जबकि XG ग्रेड एक गैर-हाइब्रिड है और अन्य की तरह इसमें केवल CVT ट्रांसमिशन मिलेगा। सभी 3 वैरिएंट को स्टैंडर्ड तौर पर फोल-व्हील-ड्राइव सिस्टम के साथ बेचा जाएगा। JDM-स्पेक नई स्विफ्ट लेटेस्ट सुजुकी कनेक्ट टेलीमैटिक्स और एक EPB (इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक) के साथ भी आएगी।

नई जनरेशन स्विफ्ट कुल 13 कलर्स ऑप्शन में आएगी। इसमें 9 सिंगल-टोन और 4 डुअ-टोन कलर्स शामिल होंगे। इसके कलर्स की बात करें तो इसमें मोनो-टोन शेड्स फ्रंटियर ब्लू पर्ल मेटैलिक, कूल येलो मेटैलिक, बर्निंग रेड पर्ल मेटैलिक, सुपर ब्लैक पर्ल, स्टार सिल्वर मेटैलिक, फ्लेम ऑरेंज पर्ल मेटैलिक, कारवां आइवरी पर्ल मेटैलिक, प्योर व्हाइट पर्ल और प्रीमियम सिल्वर मेटैलिक हैं। डुअल-टोन कलर्स स्कीम में ब्लैक रूफ के साथ ब्लू, ब्लैक रूफ के साथ रेड, ब्लैक रूफ के साथ यलो और ब्लैक रूफ के साथ व्हाइट शामिल हैं।

2. मारुति सुजुकी डिजायर की डिटेल
नई स्विफ्ट हैचबैक के लॉन्च के तुरंत बाद मारुति सुजुकी अपनी पॉपुलर डिजायर B2-सेगमेंट सेडान लॉन्च कर सकती है। पहले की तरह, नई डिजायर अपने प्लेटफॉर्म, पावरट्रेन और फीचर्स को स्विफ्ट के साथ साझा करेगी। भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली सेडान बनी रहेगी। नई डिजायर सेडान में मौजूदा मॉडल की तुलना में अधिक सुरक्षा फीचर्स मिल सकते हैं। इसके टॉप वेरिएंट में ADAS फीचर्स भी मिल सकते हैं।

3. मारुति सुजुकी सेलेरियो की डिटेल
मारुति सुजुकी के पास 2024 में लॉन्च के लिए नई स्विफ्ट और डिजायर के अलावा कोई नया प्रोडक्ट नहीं है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि घरेलू कार निर्माता इसके कई स्पेशल वैरिएंट लॉन्च करेगा। मौजूदा मॉडल जैसे ऑल्टो, सेलेरियो और वैगनआर है। इन स्पेशल वैरिएंट को यूनिक विनाइल डिकल्स और एक्सट्रा फीचर्स मिल सकते हैं। उन्हें भारतीय सड़कों पर अलग दिखने में मदद करने के लिए अग्रेसिव प्राइस टैग भी दिया जा सकता है। जबकि मारुति सुजुकी वैगनआर को 2023 में हल्का नया रूप मिला। टॉल-बॉय हैचबैक को 2023 में पूरी तरह से संशोधित चेहरे के साथ देखा गया। हालांकि, उम्मीद नहीं है कि मारुति सुजुकी वैगनआर के इस वैरिएंट को जल्द ही लॉन्च करेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें