Hindi Newsऑटो न्यूज़TVS Raider yoy growth 10000 percent in mat 2023

सालभर पहले इस मोटरसाइकिल को सिर्फ 344 लोगों ने खरीदा, उस पर पिछले महीने 34096 लोग टूट पड़े

टीवीएस के लिए रेडर मोस्ट डिमांडिंग मोटरसाइकिल बनती जा रही है। पिछले महीने इसे कंपनी के सभी 12 मॉडल में सबसे ज्यादा ग्रोथ मिली। हालांकि, रेडर को करीब 10000% की YoY ग्रोथ मिली।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 24 June 2023 12:44 PM
share Share

टीवीएस के लिए रेडर मोस्ट डिमांडिंग मोटरसाइकिल बनती जा रही है। पिछले महीने इसे कंपनी के सभी 12 मॉडल में सबसे ज्यादा ग्रोथ मिली। इसकी डिमांड को हिसाब इस बात से लगाया जा सकता है कि मई 2022 में इसकी सिर्फ 344 यूनिट बिकी थीं। जबकि पिछले महीने ये आंकड़ा बढ़कर 34,440 यूनिट का हो गया। यानी इसकी 34,096 यूनिट ज्यादा बिकीं। इस तरह इसे लगभग 10000% की YoY ग्रोथ मिली। 125cc सेगमेंट में इसका मुकबला होंडा SP 125, बजाज पल्सर 125, होंडा शाइन, KTM 125 डुके, सुपर स्प्लेंडर से होता है।

TVS रेडर 125 का इंजन
इस बाइक में कंपनी ने 124.8cc सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया है, जो 11.2 bhp का पावर और 11.2 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन को 5 स्पीड गियर बॉक्स से जोड़ा गया है। इसमें 10 लीटर का फ्यूल टैंक दिया है। इसमें 17 इंच के अलॉय व्हील, टेलीस्कॉपिक फॉर्क, मोनोशॉक, पीतल टाइप फ्रंट डिस्क और रियर साइड पर ड्रम ब्रेक लगे हैं। बाइक का वजन 123 किलो है।

बाइक में कई कनेक्टिविटी फीचर्स
इस बाइक में TFT कनेक्टिविटी को जोड़ा गया है। कंपनी ने पिछले दिनों NTorq स्कूटर में भी इसी तरह के कनेक्टिविटी फीचर एड किए थे। ब्लूटूथ कनेक्टेड हेलमेट की मदद से आप वॉइस कमांड दे सकेंगे। म्यूजिक प्लेइंग ऑप्शन, मैप नेविगेशन, नोटिफिकेशन कंट्रोल समेत रैन फॉरकास्ट भी पता कर सकेंगे। फ्यूल खत्म होने पर बाइक आपको पास के पेट्रोल पंप स्टेशन तक ले जाने के लिए नेविगेट करेगी। डू-नॉट-डिस्टर्ब मोड ऑन करते ही कॉल सिस्टम को बंद हो जाएगा।

हैंडल से गेमिंग एक्सपीरियंस मिलेगा
TVS रेडर 125 के अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें फीयरी यलो और विकेड ब्लैक कलर से ग्राहकों को गेमिंग एक्सपीरियंस मिलेगा। इस 'टेक गैजेट' के हैंडल पर दोनों ओर गेमिंग कंसोल की तरह HMI एक्शन बटन लगा है। लेफ्ट हैंड के बटन से वॉइस कमांड दे सकेंगे। वहीं, राइट हैंड के बटन से मेनु ओपन होगा। बटन की हेल्प से यूजर कॉल को एक्सेप्ट या रिजेक्ट कर सकेंगे। करेंट लोकेशन, पास के रेस्टोरेंट और पेट्रोल पंप जैसी लोकेशन को वॉइस कमांड सपोर्ट से सर्च कर सकेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें